कपिल शर्मा के शो के कारण ही सुमोना चक्रवर्ती मुंबई में खरीद सकीं घर, बोलीं- उसने जीवन में बहुत कुछ दिया है
Updated on
02-04-2025 01:24 PM
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे ही कॉमेडियन का शो शिफ्ट हुआ, एक्ट्रेस वहां से गायब हो गईं। हालांकि उनका कहना है कि उनके और कपिल के रिश्ते में कोई खटास नहीं है। उस शो की वह आभारी हैं क्योंकि उसस हुई कमाई की वजह से ही वह मुंबई जैसे शहर में घर खरीद पाई हैं।
सुमोना चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में 'द कपिल शर्मा शो' के बारे में कहा, 'इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस शो से मेरे 10 साल अच्छे रहे। हालांकि ये बहुत लंबा समय है। मैं आर्थिक रूप से स्टेबल थी। मैं एक बहुत ही साधारण मिलिड क्लास बंगाली फैमिली से आती हूं। मैं उस शो की वजह से मुंबई में घर खरीद पाई। मैं उस शो की बहुत आभारी हूं। आज महिलाओं के लिए फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस बहुत जरूरी है।'
कपिल शर्मा का शो थाईलैंड में फेमस है
कपिल शर्मा के शो की पॉप्युलैरिटी के बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा, 'इस शो ने मुझे दुनियाभर में खूब सारा प्यार दिया है। लोकप्रियता दी है।' एक्ट्रेस ने बताया कि ये शो थाईलैंड में भी फेमस है, 'इस शो तो थाई भाषा में भी डब किया गया है। मैं एक थाई रेस्टोरेंट में थी और एक इंडियन-थाई दोस्त मेरे पास आया और कहा कि सभी सर्वर और होस्ट मेरे साथ फोटो क्लिक कराना चाहता है। सब थाई थे। मुझे हैरानी हुई कि भाई ऐसा क्या हो गया। बाद में उन्होंने जब शो की क्लिप दिखाई, तब पता चला। शो में मैं थाई भाषा में बोल रही थी, जो कि मजेदार था।'
सुमोना ने नहीं छोड़ा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'
सुमोना चक्रवर्ती ने इसके पहले कहा था कि लोगों की शादी असलियत में 10 साल तक नहीं चलती लेकिन उनकी और कपिल की शो में चली। उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन के साथ काम किया है। उन्हें 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में न देखने पर फैंस ने मिस किया। और कर भी रहे हैं क्योंकि दो सीजन आ चुके हैं और एक्ट्रेस का कोई जिक्र नहीं है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस शो के बारे में पूछा नहीं गया। उन्होंने अपनी मर्जी से इसे नहीं छोड़ा।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…