टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऐसी घटिया पिच, अफगानिस्तान के साथ 'धोखा', साउथ अफ्रीका को 'फाइनल गिफ्ट'!
Updated on
27-06-2024 01:44 PM
त्रिनिदाद: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में जब अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो थोड़ी हैरानी हुई। यहां हैरानी की एक और बात यह थी कि साउथ अफ्रीका भी पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन पहली ही गेंद से जो गेंद ने अपना रूप दिखाया तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीमों को रौंदकर सेमीफाइनल में पहंचने वाले अफगानी पठानों के होश उड़ गए। देखते ही देखते उनकी पारी 56 रनों पर ढह गई तो साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन लक्ष्य इतना बौना था कि उन्हें दिक्कत नहीं हुई है। एक लाइन में कहा जाए तो पिच ऐसी थी, जैसे साउथ अफ्रीका अपने घर में होम सीरीज खेल रहा हो। घसियाली पिच बनाकर आईसीसी ने उसके लिए फाइनल का दरवाजा खोल दिया। देखा जाए तो पिच की वजह से ही मैच का बैलेंस बिगड़ गया। एशियाई टीम अफगानिस्तान ऐसी पिचों पर बहुत कम खेली है।
साउथ अफ्रीका को गिफ्ट से अफगानिस्तान ठगा महसूस कर रहे होंगे त्रिनिदाद की पिच पर लगभग 2 इंच की घास थी। इसके बाद असीमित उछाल और स्विंग भी गेंदबाजों को मिल रहा था। इस पर सोने पर सुहागा ओवरकास्ट कंडिशन। लंबे-लंबे साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने जो कहर बरपाया तो अफगानिस्तान के होश उड़ गए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहमनउल्लाह गुरबाज (281 रन) मार्को यानसेन के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्को ने गुलबदिन नैब को 9 रनों पर बोल्ड किया, जबकि इब्राहिम जादरान 2 रन पर कागिसो रबाडा के शिकार हुए। 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह कइलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 10 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अफगानी 8 से अधिक स्कोर नहीं कर सका। लंबे कद के मार्को यानसेन ने 16 रन देकर 3 शिकार किए तो रबाडा और तूफानी गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे के खाते में 2-2 विकेट गए। बहते पानी में स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी खूब हाथ धोया। उन्होंने आखिरी में सिर्फ 6 रन देकर 3 शिकार करते हुए अफगानिस्तान को समेट दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 9 ओवरों में ही मैच जीत लिया।
अफगानिस्तान ही नहीं, क्रिकेट फैंस के साथ भी धोखा, अफ्रीका को फाइनल गिफ्ट! त्रिनिदाद की घास वाली पिच कहीं से भी बैलेंसिंग नहीं थी। इस तरह की पिच पर अफगानिस्तान को खेलने की आदत नहीं है, जबकि दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी मैदान इसी तरह के होते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह उन क्रिकेट फैंस के साथ धोखा था, जो अफगानिस्तान या दूसरे देशों से महंगी फ्लाइट्स लेकर एक अच्छा सेमीफाइनल देखने की उम्मीद लिए स्टेडियम पहुंचे थे। मैच जब खत्म हो गया है और अफगानिस्तान अपने हार के कारणों के बारे में रिव्यू कर रहा होगा तो पहले नंबर पर पिच ही होगी, जिस पर बहस होगी।
असीमित उछाल, स्विंग और पेस... अफगानों के तोते उड़ गए: कॉमेंटेटर्स भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने मैच के दौरान गिरते विकेट के दौरान कहा- असीमित उछाल, स्विंग और पेस देखकर तो अफगानिस्तान के हौसले तो वैसे ही पस्त हो गए होंगे। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि दोनों टीमें पहले बैटिंग ही क्यों करना चाहती थीं। दूसरे कॉमेंटेटर्स भी यह देखकर हैरान थे। वे भी यही कह रहे थे कि अगर पिच थोड़ी अच्छी होती तो शायद यह बैलेंसिंग मैच होता।
त्रिनिदाद की पिच पर 5 मैच और सभी में बल्लेबाजों की हवा खराब इस मैदान पर टी20 विश्व कप में 5 मैच खेले गए। इन सभी मैचों में गेंदबाजों ने बवाल काटा, जबकि बल्लेबाजों की हवा खराब रही। इस मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर 149 रन था, जिसे वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उस मैच को मेजबान ने 13 रनों से जीता था।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…