भारत के खिलाफ ओपनिंग नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया बदलेगा अपना प्लान?
Updated on
10-09-2024 01:21 PM
नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर ने पिछले साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ को टेस्ट में टीम का नया ओपनर बनाया गया। स्मिथ मध्यक्रम में बल्लेबाज करते थे। ओपनर के रूप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। सलामी बल्लेबाज करते हुए स्मिथ ने 8 पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 28.5 की औसत से 171 रन बनाए हैं। इसमें एक ही पारी में 91 रन हैं। वहीं नंबर तीन से नंबर 5 के बीच बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 55 से ऊपर का है।
भारत के खिलाफ स्मिथ नहीं करेंगे ओपनिंग?
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पिछले दो घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम रिस्क लेने को मूड में नहीं दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया की सेन न्यूज की रिपोर्ट को मानें तो स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग नहीं करेंगे। वह अपने पुराने स्थान नंबर-4 पर खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर चार पर स्मिथ ने 61.51 की औसत से 5966 रन बनाए हैं। स्मिथ के ओपनर बनने के बाद कैमरून ग्रीन नंबर-4 पर खेलते हैं।
हेड कोच से किया गया सवाल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से भी इस बारे में सवाल किया गया। अभी तक फाइनल फैसला नहीं लिया गया है कि लेकिन टीम के अंदर स्मिथ की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा है। उन्होंने स्मिथ के बल्लेबाजी क्रम पर कहा, 'अभी मैं ज्यादा कुछ शेयर नहीं कर सकता हूं। अभी बस इतना बता सकता हूं कि बातचीत हो रही है। कप्तान के रूप में पैट कमिंस का इसमें बड़ा रोल होगा। वह अभी यूके में हैं। हमने इस बारे में बात शुरू कर दी है।'
ट्रेविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग
वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले ट्रेविस हेड टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। स्मिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया उनसे ओपनिंग करवा सकती हैं। हेड के पास नई गेंद खेलने का अनुभव है। इसके साथ ही टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाकर वह मैच को विपक्षी टीम से दूर करने की क्षमता रखते हैं। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…