भोपाल। प्रदेश में सत्तारुढ भाजपा सरकार ने उपचुनाव से पहले मैदानी पदस्थापना में बड़ा बदलाव कर दिया है। प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव से पूर्व 56 राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, शैली कनाश-बुरहानपुर से शाजापुर, काशीराम बडोले-बुरहानपुर से देवास, लक्ष्मी गामड़-रतलाम से आलीराजपुर, शोभाराम सोलंकी-नीमच से देवास, हरिवल्लभ शर्मा-अवर सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर से संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर, नीलमणि अग्निहोत्री-उमरिया से रीवा, कमलेश कुमार पांडे-शहडोल से मुरैना, कौशल किशोर सिंह-संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण, विनोद कुमार सिंह-मुरैना से राजगढ़, महावीर प्रसाद बरार- रीवा से बैतूल, अश्विनी कुमार रावत-क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम ग्वालियर से संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर, दिनेश चंद्र शुक्ला-अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर से अवर सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर, गरिमा रावत-मंदसौर से उज्जैन, रमेश कुमार पांडेय- राजगढ़ से सागर, जगदीश मेहरा-उज्जैन से खंडवा, शाश्वत शर्मा-इंदौर से झाबुआ,मनोज कुमार उपाध्याय-भोपाल से श्योपुर, संजीव केशव पांडे-खंडवा से बुरहानपुर, मुकुल गुप्ता-आवंटन अधिकारी संपदा संचालनालय भोपाल से अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर, महेश कुमार बमन्हा-नरसिंहपुर से हरदा, क्षितिज शर्मा-अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से संयुक्त कलेक्टर भोपाल, राजेश मेहता-सीधी से विदिशा, चंदर सिंह सोलंकी-रतलाम से खंडवा, जगदीश प्रसाद गुप्ता-निवाड़ी से शिवपुरी, राजेश कुमार शुक्ला-भोपाल से रतलाम, नीरज खरे-सचिव कृषि उपज मंडी इंदौर से उमरिया, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी-सतना से रीवा विनीत कुमार तिवारी-रायसेन से भोपाल, विजय कुमार मंडलोई-आलीराजपुर से सीहोर, बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव-अशोकनगर से भिंड, राजीव समाधिया-गुना से मुरैना, विष्णु प्रसाद यादव-हरदा से शहडोल, मोहिनी शर्मा-रायसेन से होशंगाबाद, श्रीलेखा श्रोतिय-इंदौर से सामान्य प्रशासन विभाग, मनीष कुमार जैन-आगर मालवा से नीमच, रवीश श्रीवास्तव-भोपाल से श्योपुर,आनंद सिंह राजावत-खरगोन से सीधी, शिवानी रायकवार-गुना से नीमच, अरविंद माहौर-नीमच से दतिया, राकेश परमार-दतिया से आलीराजपुर, मनीषा वास्कले-जबलपुर से रतलाम, पराग जैन- झाबुआ से इंदौर, राहुल गुप्ता-खंडवा से अशोकनगर, वीरेंद्र सिंह-दतिया से गुना, अदिति यादव-बैतूल से दमोह, संघमित्रा बौद्ध- नरसिंहपुर से रायसेन, वंदना जैन- भोपाल से अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, नेहा सोनी-गुना से उमरिया, अभिषेक चौरसिया-भिंड से दतिया, रवि मालवीय-सिंगरौली से अशोकनगर, विशाखा देशमुख-धार से उपायुक्त भू-अभिलेख इंदौर, पल्लवी वैद्य-शिवपुरी से राजगढ़, बिजेंद्र सिंह यादव-विदिशा से श्योपुर, दीपाश्री गुप्ता-खंडवा से डिप्टी कलेक्टर जबलपुर, विजय सिंह यादव-श्योपुर से अशोकनगर पदस्थ किया गया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…