ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिछले तीन दशक में पहली बार 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिससे यह सीरीज उनकी टीम के लिए एशेज के बराबर अहम हो गई है। 1991-92 के बाद पहली बार इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज नवंबर माह में शुरू होगी।
34 साल के इस तेज गेंदबाज ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा, 'हम अपनी घरेलू धरती पर प्रत्येक मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत की टीम काफी मजबूत है।' स्टार्क न केवल यह सीरीज जीतने का इरादा रखते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करे, विशेष कर तब, जबकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार हैं। स्टार्क से पहले स्टीव स्मिथ, टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस, स्पिनर नाथन लायन और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सीरीज को लेकर बयान दे चुके हैं। सभी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 10 साल में पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज हरा देगी।
तैयारी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे स्टार्क
स्टार्क अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे। फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए न्यू साउथ वेल्स से घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 11 मैच दूर हैं।
पिछले 10 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पाया है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, जबकि भारत ने इस बीच लगातार चार सीरीज जीती हैं। भारत ने इस दौरान दो बार 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी पहले, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।