Select Date:

स्टार्क ने हेड को पहले ओवर में बोल्ड किया:कंफ्यूजन में रनआउट हुए त्रिपाठी

Updated on 22-05-2024 02:01 PM

IPL 2024 में मंगलवार को पहला क्वालिफायर खेला गया, जहां KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

KKR के बॉलर मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही बॉल पर ट्रैविस हेड को आउट कर मोमेंटम सेट कर दिया। वहीं, SRH की ओर से इकलौता अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी रनआउट हो गए। वे सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को 2 जीवनदान मिले। 
​​​​1. स्टार्क ने हेड को बोल्ड किया
हैदराबाद ने पहले बैटिंग की। टीम के ओपनिंग बैटर ट्रैविस हेड खाता खोलने में नाकाम रहे, वे बोल्ड हो गए। KKR के लिए मिचेल स्टार्क ने बॉलिंग की शुरुआत की। पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ही स्टार्क ने हेड को बोल्ड कर किया।

स्टार्क ने पहली बॉल पर आउटस्विंगकर फेंकने के बाद दूसरी गेंद पर इनस्विंगर फेंक कर हेड को झासे में फंसा लिया। हेड गेंद नहीं समझ सके और बॉल सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी।

2. KKR ने नहीं लिया रिव्यू, त्रिपाठी को मिला जीवनदान
SRH की इनिंग्स के तीसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी को जीवनदान मिला। स्टार्क ने त्रिपाठी को यॉर्कर फेंकी, जो कि पहले पैड पर लगकर बल्ले से लगी। स्टार्क ने LBW की अपील की, लेकिन इसे अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। KKR ने अंपायर के फैसले पर रिव्यू नहीं लिया। हालांकि, बाद में देखा गया कि बॉल पहले त्रिपाठी के पैड पर लगी थी और वे LBW थे।

3. रसेल ने लिया शानदार कैच
KKR के प्लेयर आंद्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा का शानदार कैच लिया। दूसरे ओवर के पांचवी बॉल पर वैभव अरोड़ा ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इसे अभिषेक ने कवर्स पर खेला। 30 गज के घेरे के अंदर फील्डिंग कर रहे रसेल ने छलांग लगाकर तुरंत कैच लपक लिया। अभिषेक 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

4. कंफ्यूजन में रनआउट हुए त्रिपाठी
SRH के बैटर राहुल त्रिपाठी कंफ्यूजन के कारण रनआउट हो गए। 14वें ओवर में सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए। नरेन ने अब्दुल समद के बैक ऑफ लेंथ बॉल फेंकी, जिसे समद ने सिंगल की तलाश में बैकवर्ड पॉइंट पर खेला।

समद शॉट खेलने के तुरंत बाद दौड़े, लेकिन इतने में आंद्रे रसेल ने बॉल लपक ली। नॉन स्ट्राइकर एंड से दौड़ने वाले त्रिपाठी रसेल को देख चुके थे। वे पिच के बीच कंफ्यूज रह गए, जबकि समद दौड़ पड़े। रसेल ने तुरंत 0.96 सेकंड में बॉल को रिलीज करते हुए विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया और रहमनुल्लाह गुरबाज ने त्रिपाठी को रनआउट कर दिया।

5.सीढ़ियों पर बैठकर रो पड़े त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी रनआउट होने के बाद निराश दिखे। उन्होंने 55 रन की पारी खेली। क्रीज पर अच्छी तरह से सेट होने के बाद, वह अपने साथी अब्दुल समद के साथ गलतफहमी का शिकार हो गए। आउट होने के बाद त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे।

6. नरेन ने सनवीर को पहली बॉल पर बोल्ड किया
सुनील नरेन ने SRH के इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह को उनकी पहली ही बॉल पर बोल्ड कर दिया। 14वें ओवर में अब्दुल समद के विकेट के बाद सनवीर सिंह इम्पैक्ट बनकर बल्लेबाजी करने आए। 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर नरेन ने लेंथ बॉल फेंकी। इसे सनवीर नहीं समझ सके, बॉल अंदर की ओर आई और उनके बल्ले और पैड के बीच से होते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी।

7. श्रेयस अय्यर को मिले 2 जीवनदान
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को दो जीवनदान मिले। पहला जीवनदान पारी के10वें ओवर में आया। 10वें ओवर में विजयकांत वियषकांत की पहली बॉल पर अय्यर ने स्कूप खेला। शॉट कनेक्ट नहीं हुआ और बॉल विकेटकीपर हेनरिक क्लासन से लगकर हवा में पीछे की ओर चली गई। बॉल का पीछा करते हुए क्लासन ने डाइव लगाई और कैच पूरा कर किया, हालांकि, इस दौरान राहुल त्रिपाठी बीच में आ गए और क्लासन के ग्लव्स और त्रिपाठी का पैर आपस में टकरा गए। इस कारण विकेटकीपर के हाथों से गेंद छिटक गई।

अय्यर को दूसरा जीवनदान ट्रैविस हेड ने दिया। हेड ने श्रेयस का आसान का कैच ड्रॉप कर दिया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर टी नटराजन ने लेंथ बॉल फेंकी। श्रेयस ने अस स्क्वायर की दिशा में खेला। हालांकि वहां फील्डिंग कर रहे ट्रैविस हेड के हाथों में बॉल आई और उन्होंने आसान का मौका गंवा दिया।

8. श्रेयस ने लगातार तीन सिक्स लगाकर जीता मैच
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार तीन सिक्स लगाकर मैच फिनिश कर दिया। 14वें ओवर में टी नटराजन गेंदबाजी करने आए। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर अय्यर ने डीप मिडविकेट पर और तीसरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाकर KKR को मैच जिता दिया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
Advertisement