रामनवमी पर निपानिया में हुई श्री राम दरबार की स्थापना
Updated on
22-04-2021 01:26 PM
भोपाल,21 अप्रैल 2021 ।भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर बसा है बैरसिया रोड पर ग्राम निपानिया जाट I जहाँ रामनवमी के अवसर पर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में श्री गणेश जी के साथ ही श्री राम दरबार में श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी (राम दरबार ) एवं श्री राधा-कृष्ण जी की प्रतिमाओं की स्थापना विधि-विधान से की गई। सरपंच गजराज सिंह ने बताया, की बैरसिया रोड पर लगभग सौ वर्ष पूर्व गांव की बसाहट के साथ ही प्रवेश मार्ग पर हनुमानजी की मढिया स्थापित की गई थी। वहीँ आज रामनवमी के अवसर पर यहाँ राम दरबार की स्थापना भी की गई I यह गांव राजधानी की तहसील,हुजूर जिला भोपाल में आता है और बैरसिया रोड मुख्य मार्ग पर स्थित है। भोपाल से वाहन से बीस तीस मिनिट में पहुंच सकते हैं।