कोलंबो । श्रीलंका
क्रिकेट बोर्ड ने अपनी घरेलू टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के कार्यक्रम की
घोषणा कर दी है। लंका प्रीमियर लीग अगले महीने 28 अगस्त से शुरु होगी और इसका फाइनल
मुकाबला 20 सितम्बर को खेला जाएगा। इस लीग में 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा
लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट कार्यकारी समिति ने एक आयोजित बैठक के बाद लंका प्रीमियर लीग
टी 20 टूर्नामेंट के संचालन की अनुमति दे दी। इस लीग में चार मैदानों में 23 मैच खेले
जाएंगे। इस मैदानों के नाम आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगीरी दंबालु
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा
महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। जहां तक टीमों की बात है तो
लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना शहरों के नाम वाली पांच
टीमें लीग में भाग लेंगी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 10 शीर्ष पायदान
कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट
के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी की अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों
को लेने की अनुमति होगी जिसमें से केवल 4 ही अंतिम ग्यारह में भाग लेंगे।