आखिरी ओवर के पहले दो गेंद पर इरफान पठान ने सिर्फ तीन रन खर्च किए। ऐसे में हैदराबाद को जीत के लिए 4 गेंद में 9 रन बनाने थे। ओवर की तीसरी गेंद पर इरफान पठान पठान को छक्का पड़ गया। सिक्स लगते ही मैच कोणार्क के हाथ से फिसल गया, लेकिन मुकाबले में ट्विस्ट आना अभी बाकी था। इरफान चौथी गेंद पर विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। अब हैदराबाद को दो गेंद में 3 रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर इरफान पठान ने एक रन दिया। ऐसे में आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे लेकिन इरफान ने एक भी रन नहीं दिया और हैदराबाद का स्कोर 155 रन पर ही रुक गया। इस तरह कोणार्क सूर्या ने रोमांचक अंदाज में मैच को 1 विकेट से जीता।