भोपाल । कोरोना वायरस के लाकडाउन में कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान कल रात इंदौर पहुंचा। यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों को सीधे क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया है। दिल्ली होकर आए इस विमान में इंदौर सहित प्रदेश के 45 यात्री थे। इन्हें एयरपोर्ट से सीधे कमलाकुंज गार्डन राजेंद्र नगर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। यहां इन्हें सात दिनों तक रखा जाएगा। इन लोगों की जांच भी की जाएगी। पिछले माह कुवैत से आई फ्लाइट में 18 लोग पॉजिटिव निकले थे। जिसे लेकर एयरपोर्ट पर विशेष सर्तकता बरती गई। जानकारी के मुताबिक, विशेष विमान में कुवैत से छह क्रू मेंबर सहित कुल 133 यात्री भारत आए। इनमें से 82 यात्री दिल्ली में उतर गए । शेष 45 यात्रियों को लेकर कुवैत एयरवेज का यह विमान रात 8.17 बजे इंदौर आया। यहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की। इसके बाद सभी से उनकी जानकारी के लिए फॉर्म भी भरवाए गए। कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़ी औपचारिकता पूरी होने के बाद सभी यात्रियों को जिला प्रशासन ने चार्टर्ड बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। यात्रियों को छोड़ने के बाद विमान रात 9.45 बजे कुवैत रवाना हो गया। प्रबंधन ने बताया कि इन यात्रियों के आने पर एयरपोर्ट पर दूसरे लोगों की इंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। एयरपोर्ट से बाहर लाकर सीधे दो चार्टर्ड बसों में बैठाकर यात्रियों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को कुवैत से दो विमानों में 234 यात्री इंदौर आए थे। इन्हें भोपाल स्थित सेना के 3-ईएमई सेंटर भेजा गया था। यहां जांच के दौरान 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसे देखते हुए हमने पिछली बार से अधिक सतर्कता रखी। इनके जाने के बाद पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज करवाया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, इस विमान में आए सभी लोग काम के सिलसिले में कुवैत गए थे। लॉकडाउन के चलते वहां काम बंद हो जाने ये वहीं फंस गए थे। सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं। वंदे भारत मिशन के तहत इन लोगों को भारत लाया गया है। इन लोगों को शासकीय खर्च पर शुभकारज गार्डन में रखा जाएगा। अगर सभी लोग ठीक रहे तो सात दिन बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा। पिछले दिनों लंदन से आए लोगों को प्रशासन ने होटल में ठहराया था, लेकिन इसका भुगतान यात्रियों ने किया था।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…