रेल मजदूर के बेटे ने बनाई दुनिया के तीसरी बड़ी फैशन कंपनी, अमीरी में अंबानी-अडानी से हैं आगे
Updated on
13-03-2025 02:56 PM
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने का किराया तीन करोड़ रुपये था। जारा की शुरुआत स्पेन की दिग्गज कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा (Amancio Ortega) ने की थी। एक रेलवे मजदूर के बेटे और डिलीवरी बॉय के रूप में करियर शुरू करने वाले इस शख्स की नेटवर्थ आज 105 अरब डॉलर है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी आगे हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.95 अरब डॉलर की तेजी आई है। जारा की पेरेंट कंपनी Inditex दुनिया तीसरी बड़ी फैशन रिटेल कंपनी है। उसके आगे केवल Louis Vuitton और Hermès हैं। एक नजर ऑर्टेगा के सफर पर...
ऑर्टेगा की Inditex में 59% हिस्सेदारी है। यह कंपनी जारा और सात दूसरे रिटेल ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी है। दुनियाभर में इसके 7,400 से अधिक स्टोर हैं और पिछले साल इसका रेवेन्यू 34.1 अरब डॉलर रहा था। ऑर्टेगा के पास साथ ही दुनियाभर में प्रीमियम ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज भी है। सितंबर 2016 में ऑर्टेगा कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बने थे। 29 मार्च, 1936 के जन्मे ऑर्टेगा के पिता रेलवे में मजदूर थे और मां हाउसवाइफ थीं। घर की माली हालत अच्छी नहीं थी। इस कारण उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा।
डिलीवरी बॉय का काम
13 साल की उम्र में उन्होंने कपड़ों की एक दुकान में डिलीवरी बॉय का काम किया। फिर वह टेलर की एक दुकान में असिस्टेंट बने। यहीं से उन्होंने कपड़ों के कारोबार की बारीकियां सीखने को मिलीं। बाद में उन्होंने कपड़ों की एक दुकान खोली जो अमीर ग्राहकों के लिए थी। साल 1963 में उन्होंने बाथरोब बिजनस खोला। उनका यह काम चल निकला। साल 1975 में उन्होंने जारा का पहला स्टोर खोला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1985 में ऑर्टेगा ने Inditex के नाम से एक होल्डिंग कंपनी बनाई।
1988 से 1990 के बीच उन्होंने पुर्तगाल, फ्रांस और अमेरिका में अपने बिजनस को फैलाया। इसके बाद उन्होंने Pull&Bear और Bershka ब्रांड्स भी लॉन्च किए और Massimo Dutti तथा Stradivarius का अधिग्रहण किया। Inditex ने 2001 में आईपीओ के जरिए 2.7 अरब डॉलर जुटाए। 2010 तक कंपनी 77 देशों में 5,000 से अधिक स्टोर खोल चुकी थी। साल 2001 से ऑर्टेगा के डिविडेंड के रूप में 10 अरब डॉलर से अधिक पैसा मिल चुका है।
शानदार बिजनस स्ट्रैटजी
ऑर्टेगा ने डिविडेंड के रूप में मिले पैसों को स्पेन, अमेरिका और यूरोप के कई बड़े शहरों में ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज खरीदने में निवेश किया है। वह अपनी शानदार बिजनस स्ट्रैटजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। उनकी कंपनी दुनिया की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है और वह विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च करने में विश्वास नहीं करते हैं। साल 2011 में उन्होंने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया। माना जा रहा है कि उनकी बेटी मार्ता ऑर्टेगा पेरेज देर सबेर Inditex की कमान संभाल सकती हैं। मार्ता ने कंपनी में सेल्सपर्सन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…