महिला सशक्तिकरण के भाजपा की मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के कुछ विशेष मंत्र
Updated on
11-07-2023 04:20 PM
• महिलाओं का आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण
• बेटी का जन्म अभिशाप नहीं, वरदान बने। उदासी नहीं उत्सव बने
• बेटी और उसकी मां का स्वस्थ और सुपोषित हो।
• बेटी को अच्छी शिक्षा मिले
• बेटी का प्यार करने में किसी प्रकार की बाधा ना आए
• महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पूरे अवसर मिले
• महिला अपराध की रोकथाम कर उनके सम्मान और सुरक्षा पर कोई आंच ना आने दी जाए
• महिलाओं और बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो और उन्हें पुरुषों की तरह बराबरी से आगे बढ़ने का अवसर मिले
• परिवार के मामलों में निर्णय लेने में महिलाएं भी सहभागी बने
• महिला अपराधों की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश में 950 महिला ऊर्जा डेस्क स्थापित
• महिलाओं के विरुद्ध अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति हर जिले में एक महिला थाना स्थापित
• मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के विरुद्ध फांसी की सजा का प्रावधान
• माताओं बहनों और बेटियों की तरफ आंख उठाकर देखने वालों के घरों पर चलाए जा रहे हैं बुलडोजर
• महिलाओं से जोर जबरदस्ती करके या बहला-फुसलाकर पर वह और धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू
• मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के माध्यम से लगभग 4000 विपत्ति ग्रस्त महिलाओं के आर्थिक सामाजिक उन्नयन हेतु सहयोग दिया गया है
• विपत्ति ग्रस्त हिंसा पीड़ित महिलाओं की तुरंत सहायता हेतु हर जिले में एक वन स्टॉप सेंटर चल रहा है पीड़ित महिलाओं को अनेक सेवा एक ही छत के नीचे मिले इसलिए सेंटर संचालित किए जा रहे हैं
• ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से 7600 से अधिक बालिकाओं को सकुशल उनके माता-पिता के पास पहुंचाया गया
• 50,000 से अधिक बेटियों को स्वयं सिद्धा कार्यक्रम अंतर्गत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया
• महिलाओं के लिए पृथक से इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जा रहे हैं
• 100 करोड़ रुपए के नारी सम्मान कोष की स्थापना
• महिला उद्यम शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए ब्याज मुक्त ऋण
• नई स्टार्टअप नीति 2022 में महिला शासक को मिला विशेष स्थान। वुमन स्टार्टअप को आर्थिक निवेश सहायता का प्रावधान। महिला द्वारा संचालित हो रहे हैं मध्यप्रदेश में वर्तमान में 1345 स्टार्टअप।
• मध्य प्रदेश के नए भंडार क्रय नियम 2022 में महिलाओं द्वारा संचालित एम.एस.एम.ई और स्टार्टअप को प्रमोशन देने के लिए सरकारी खरीदी में प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया
• नगरीय निकायों में कार्यरत अस्थाई महिला सफाई कर्मियों को सप्ताह में 1 दिन अवकाश दिया जा रहा है
• ठेकेदारी करने की इच्छुक महिलाओं का पंजीयन निशुल्क किया जा रहा है
• संविदा कर्मी महिलाओं को भी अब 180 दिन की प्रसूति अवकाश मिल रहा है
• मध्य प्रदेश में शासकीय सेवाओं में पदस्थ बहनों को वर्ष भर में 7 दिवस का अतिरिक्त असमिक अवकाश, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी
• आईटीआई में अध्ययनरत बेटियों को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता तथा अंग्रेजी कम्युनिकेशन के 60 से 80 घंटे के प्रशिक्षण की व्यवस्था राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत बेटियों को भी रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था
• आहर अनुदान योजना के अंतर्गत अति पिछड़ी जनजातियों की 200000 से अधिक महिलाओं को 300 करोड़ रुपए की वार्षिक सहायता
• मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत ₹55000 की सहायता अब चेक से सीधे खातों में प्रदाय
• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो चरणों में लगभग 82 लाख परिवारों तक पहुंचे निशुल्क गैस कनेक्शन
• जल जीवन मिशन के माध्यम से 700000 से अधिक परिवारों की माताओं बहनों को मिली मिलो दूर जाकर पानी लाने के कष्ट से मुक्ति
• मध्य प्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक महिलाओं को जन धन खातों में जोड़ा गया
• संबल योजना के अंतर्गत बीमारी दिव्यांग अत मृत्यु शिक्षा आदि विभिन्न कार्यों के लिए सहायता
• महिलाओं को मजबूत से मजबूत बनाने के लिए एक नई सामाजिक क्रांति का आगाज 10 जून 2023 से हुआ
• 23 से 60 वर्ष की उम्र की पात्र बहनों को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता
• मध्य प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से 1209 करो रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई इस राशि का उपयोग मैंने स्वयं और परिवार की छोटी मोटी जरूरतें का पूरा करने के लिए कर सकेंगे
• मध्य प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नए युग की शुरुआत है लाडली बहना योजना
• प्रदेश की बड़ी ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य लाडली बहना सेना गठित होगी
• पात्र बहनों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने का निर्णय
• योजना की राशि ₹1000 से क्रमशाह बढ़ाकर ₹3000 तक की जाएगी
• 4500000 बेटियों का हो गया है लाडली लक्ष्मी परिवार
• अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाडली बेटियों को दी जा चुकी है 366 करो रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति
• हर साल 2 मई को प्रदेश में मनाया जा रहा है लाडली लक्ष्मी दिवस
• अब तक 2302 लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतें घोषित की गई है
• लाडली ई संवाद ऐप बनाया है इस ऐप के माध्यम से बेटियां अपने विचार अपने सुझाव अपनी समस्या को तुरंत पहुंचा सकती हैं
• लाडली यों को लाडली लक्ष्मी योजना से वंचित ना रख सकें इसके लिए हमने बनाए हैं लाडली लक्ष्मी कानून
• बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं अब प्रदेश के हर जिले में बन रहे हैं लाडली लक्ष्मी पथ, लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी पार्क।
• प्रदेश में 27 हजार 400 से अधिक लाडली लक्ष्मी क्लब गठित किए
• लगभग 32 हजार लाडली बालिकाओं की माताओं को स्वसहायता समूह का सदस्य बनाया
• मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना संशोधित स्वरूप में लागू ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश करने पर ₹25000 का प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
• मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत 300 लाडली लक्ष्मी को वाघा बॉर्डर भेजा गया
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…