सोभा लिमिटेड के शेयरों में तेजी, आज इन चवन्नी शेयरों में लगा अपर सर्किट
Updated on
01-06-2023 06:54 PM
नई दिल्ली: गुरुवार , 1 जून को भारतीय सूचकांकों की शुरुआत सपाट रही लेकिन सकारात्मक अनुमान के साथ हुई है। बाजार हरे निशान के साथ खुला है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पॉजिटिव साइन दिख रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप सूचकांक तेजी के साथ हरे निशान पर पहुंच गया। BSE रियेल्टी आज का टॉप परफॉर्मर सेक्टर रहा है। सोभा लिमिटेड ( Sobha Ltd) के शेयरों में 5% से अधिक की तेजी आई, जिसके कारण बीएसई रियल्टी 1% से अधिक के गेन दिखा और इस सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
आज बीएसई पर 2,199 शेयरों में तेजी और 942 शेयरों में गिरावट के साथ, अग्रिम-गिरावट अनुपात दृढ़ता से अग्रिमों के पक्ष में रहा। व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों से उल्लेखनीय रूप से बेहतर प्रदर्शन किया। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (Apollo Hospitals Enterprise Ltd) और एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd led) ने बीएसई मिडकैप पैक में बढ़त हासिल की।
Centum Electronics Ltd के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आई है, जिसके परिणामस्वरूप आज ये BSE स्मॉलकैप पर ये टॉप गेनर रहा है। बीएसई पर इसने 52-हफ्तों से उच्चतम स्तर पर छुआ है। वहीं V2 Retail Ltd और Ashiana Housing Ltd में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है । सुबह 10:20 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.10% की बढ़त के साथ 62,683 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.15% बढ़कर 18,562 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप गेनर रहे हैं। वहीं भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी मार्केट ड्रैगर रहे हैं। आज इन पेनी स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। आने वाले दिनों में निवेशकों को इस पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…