हॉलमार्क का फायदा ग्राहकों को सबसे ज्यादा होना है। हॉलमार्क वाले गहनों पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का लोगो लगा होता है जिसपर यह भी जानकारी दी गई होती है की वो सोने की जुलरी कितने कैरेट की है। हॉलमार्क गोल्ड में बीआईएस का मार्क दिया जाता है जो सोने की शुद्धता की गारंटी होता है। कैरेट और शुद्धता के अनुसार उनपर हॉलमार्किंग सेंटर के निशान होते हैं।