शीर्ष एथलीटों के वैश्विक फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगी सिंधू और विनेश
Updated on
20-06-2020 08:44 PM
नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधू 23 जून को विश्व ओलिंपिक दिवस के अवसर पर होने वाले लाइव फिटनेस कार्यक्रम में दुनिया भर के 21 शीर्ष एथलीटों के साथ शामिल होंगी। सिंधु के अलावा शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट भी इस समारोह में भाग लेंगी। इस दौरान विनेश और सिंधु दुनिया भर के ओलिंपिक खिलाड़ियों के साथ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपने विशेष वर्कआउट (कसरत) को दिखाएंगी। इस वीडियों में खिलाड़ी अपने -अपने पसंदीदा वर्कआउट को दिखाएंगे जो ओलिंपिक चैनल पर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि सिंधू दुनिया भर के उन एथलीटों में शामिल होंगी जिनके वर्कआउट का सीधा प्रसारण ओलिंपिक के इंस्टाग्राम पेज पर किया जाएगा। सिंधू हैदराबाद के अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी। इसका प्रसारण अलग-अलग 20 समय क्षेत्र (टाइम जोन) में 11 बजे दिन में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ओलिंपिक दिवस 2020 में दुनिया भर में ओलंपियन, एथलीट और प्रशंसक 24 घंटे के डिजिटल वर्कआउट में नजर आयेंगे।
आईओसी ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में हुए लॉकडाउन के दौरान 50 से अधिक देशों के लगभग 5000 ओलिंपिक खिलाड़ियों ने 24.3 करोड़ दर्शकों के साथ अपने रोजाना के वर्कआउट को साझा किया, जिसमें शरीर और मन में स्वस्थ रखने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी थी।' आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि इस बार का ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम पहले से अलग होगा। उन्होंने कहा, ‘हम स्थगित हुए टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए एकजुटता के साथ एक खेल की शक्ति का उपयोग करें जिससे सभी को लाभ हो।'
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…