'सिकंदर' ने कछुए की चाल से कमाए 100 करोड़, 'जाट' के आने से पहले ही लड़खड़ाए सलमान
Updated on
07-04-2025 02:05 PM
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच गया। मगर उसके बाद ये नंबर्स बुरी तरह गिरते चले गए। नौबत ये आई कि 6वें दिन यानी पहले शुक्रवार को इस फिल्म ने सबसे कम कमाई की। सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि उसके बाद थोड़ा सुधार भी देखने को मिला।
सलमान खान की 'सिकंदर' का 8वें दिन का कलेक्शन
Sacnik के मुताबिक, पहले शनिवार यानी 7वें दिन Sikandar जहां 4 करोड़ कमाए। वहीं पहले रविवार-8वें दिन इसने करीब 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में इसने अब तक करीब 102 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। हालांकि इसकी कमाई अच्छी हो सकती थी अगर रामनवमी सोमवार 7 नवंबर को होती। जिससे इसे एक और दिन मिल जाता। मगर ऐसा हुआ नहीं और इसे इतने में ही संतोष करना पड़ा। वैसे 6 अप्रैल को फिल्म की ऑक्यूपेंसी कुल 11.50% दर्ज की गई, जो कि ज्यादा खास नहीं।
सलमान खान को 'जाट' से हो सकता है नुकसान!
सलमान खान स्टारर Sikandar की अगर यही हालत रही तो 10 अप्रैल को थिएटर में आ रही सनी देओल-रणदीप हुड्डा की 'जाट' के आगे इसे घुटने भी टेकने पड़ सकते हैं। क्योंकि अगले हफ्ते 18 अप्रैल तक थिएटर्स में अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी 2' भी रिलीज हो जाएगी। ऐसे में भाईजान को अभी ही थोड़ा जोर लगाना होगा, जिससे उन्हें थोड़ा मुनाफो हो सके। हालांकि इस वीकेंड यानी दूसरे शनिवार-रविवार को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। मगर कुछ कहना मुश्किल है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…