एक्के काम करने का... राम चरण की दहाड़ और जबरदस्त देसी सिक्सर, रिलीज डेट का ऐलान
Updated on
07-04-2025 01:56 PM
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम चरण और जान्हवी कपूर स्टारर तेलुगू फिल्म 'पेद्दी' की पहली झलक आ गई है। करीब एक मिनट के टीजर वीडियो में गांव की मिट्टी में सने राम चरण का दमदार अंदाज दिख रहा है। वह एक देसी क्रिकेटर की भूमिका में हैं, जिसका अपना देसी अंदाज है। वीडियो की शुरुआत जहां दमदार डायलॉग से होती है, वहीं आखिर में राम चरण का छक्का लगाने का देसी अंदाज आप दिल लूटने वाला है।
बुची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी 'पेद्दी' को 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' वाली छाप भी दिखती है। इस फर्स्ट लुक वीडियो में राम चरण धूल भरी गांव की जमीन और खेल के मैदान में दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच कदम रखते हैं। बिखरे हुए बाल, मुंह में बीड़ी सुलगाते राम चरण का किरदार साफ शब्दों में कहता है कि वह झुकने वालों में से नहीं है। एक ही जिंदगी है और वह इसे अपने अंदाज में ही जिएगा।
बुची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी 'पेद्दी' को 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' वाली छाप भी दिखती है। इस फर्स्ट लुक वीडियो में राम चरण धूल भरी गांव की जमीन और खेल के मैदान में दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच कदम रखते हैं। बिखरे हुए बाल, मुंह में बीड़ी सुलगाते राम चरण का किरदार साफ शब्दों में कहता है कि वह झुकने वालों में से नहीं है। एक ही जिंदगी है और वह इसे अपने अंदाज में ही जिएगा।
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से हो रही 'पेद्दी' की तुलना
फिल्म में देहाती अंदाज और लुक को देखकर राम चरण की तुलना अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से हो रही है। हालांकि, एक्टर के फैंस ने इसका बचाव करते हुए 2018 की फिल्म 'रंगस्थलम' का भी जिक्र किया है, जिसमें राम इसी तरह गांव में रहने वाले नौजवान के रोल में थे।
'पेद्दी' कास्ट, जान्हवी की दूसरी टॉलीवुड फिल्म
'पेद्दी' की कास्ट की बात करें तो इसमें राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वेंकट सतीश किलारू फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रजेंट किया है। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल हैदराबाद में शुरू हुई थी।
राम की 'गेम चेंजर' और 'आचार्य' हुई थी फ्लॉप
'पेद्दी' टॉलीवुड में जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह जूनियर NTR के साथ 'देवरा: पार्ट 1' में नजर आई थीं। जबकि दिव्येंदु शर्मा इस फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। जहां तक राम चरण की बात है, तो उनकी पिछली फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। साल 2022 में RRR की बंपर सफलता के साथ से उनकी दो फिल्में 'आचार्य' और 'गेम चेंजर' दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…