पेरिस ओलिंपिक का 7वां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। शुक्रवार को लक्ष्य सेन बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए। वे ओलिंपिक खेलों के इतिहास में इस कैटेगरी के टॉप-4 में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं।
हॉकी में भारतीय टीम ने ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी बार जीत 1972 में मिली थी। इतना ही नहीं, शूटर मनु भाकर लगातार तीसरे इवेंट के मेडल राउंड में पहुंच गई। हालांकि अंकिता और धीरज की मिक्स्ड आर्चरी टीम मेडल जीतते-जीतते रह गई।
लक्ष्य ने मेंस सिंगल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15 और 21-12 से हराया। साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 की रोमांचक जीत भी हासिल की। कप्तान हरमनप्रीत ने 2 गोल किए। एक गोल अभिषेक ने दागा। क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला 4 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
दूसरी ओर, स्टार शूटर मनु भाकर 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं। वे 590 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इधर, तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज की भारतीय टीम मिक्स्ड कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गई है। भारतीय जोड़ी को अमेरिका ने 6-2 से हराया।