श्रद्धा कपूर ने ठुकरा दी एकता कपूर की फिल्म! 17 करोड़ की डिमांड के कारण फंसा पेच, पर डायरेक्टर ने बताई सच्चाई
Updated on
20-05-2025 01:00 PM
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। कहा जा रहा है कि इसकी सफलता के बाद अब श्रद्धा ने अपनी फीस बढ़ा ली है और वो काफी सोच-समझकर स्क्रिप्ट फाइनल कर रही हैं। इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि उन्होंने एकता कपूर की बड़े बजट की थ्रिलर मूवी को ठुकरा दिया, लेकिन अब 'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने अफवाहों को खारिज करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि वो इस वक्त 'रक्त ब्रह्मांड' नाम की वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं और इसके बाद ही Ekta Kapoor की फिल्म करेंगे।
एकता कपूर को फीस लगी ज्यादा!
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। एकता कपूर को ये फीस ज्यादा लगी। उनके हिसाब से एक फीमेल लीड को इतना बड़ा अमाउंट देना सही नहीं है, क्योंकि इससे फिल्म के बजट पर असर पड़ेगा। पर ये बात श्रद्धा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी।
दूसरी एक्ट्रेस की हो रही तलाश!
श्रद्धा कपूर के फिल्म छोड़ने के बाद अब प्रोडक्शन हाउस दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहा है। वहीं, श्रद्धा कई जाने-माने डायरेक्टर्स दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ स्क्रिप्ट पर बात कर रही हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दो महीनों में वो अपकमिंग मूवी का ऐलान कर सकती हैं।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…