अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा! 'हेरा फेरी 3’ बीच में छोड़ बुरे फंसे बाबू भईया
Updated on
20-05-2025 12:52 PM
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिस
बता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अक्षय हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं, उन्होंने इसके राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं। परेश रावल ने ये भी कहा था कि क्रिएटिविटी में कमी या पैसा उनके निर्णय का कारण नहीं था। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के लिए उनकी नॉर्मल फीस से तीन गुना अधिक उन्हें भुगतान किया जा रहा है।
अब एक्टर्स नहीं कर पाएंगे मनमानी
HT की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में कानूनी कार्यवाही वाले एक सूत्र ने कहा, 'परेश ने पेशेवर ईमानदारी को तोड़ा है। अगर वह फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था। अब समय आ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स को यह एहसास हो जाए कि हॉलीवुड की तरह यहां भी मेकर्स अब किसी की मर्जी के मुताबिक फिल्म में आने-जाने की इजाजत नहीं देंगे।'
परेश ने ये पहली बार नहीं किया
अक्षय कुमार के 35 साल के करियर में यह पहली बार है जब उन्होंने इंडस्ट्री के किसी साथी एक्टर पर गैर-पेशेवर आचरण के लिए मुकदमा दायर किया है। परेश के बारे में बात करें तो ये मामला नया नहीं है। उन्होंने 2023 में 'ओह माय गॉड 2' करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। कहा जाता है कि 2009 की शुरुआत में, उन्होंने शाहरुख खान की 'बिल्लू बारबर' को छोड़ने के बाद ऐसा किया था। संयोग से उस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया था।
परेश रावल ने फैंस के साथ खेला खेल!
'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए परेश रावल की हरकतें मनोरंजक नहीं हैं। सूत्र ने कहा, 'परेश ने खुद जनवरी में अपने एक्स हैंडल पर फिल्म करने की घोषणा की, उन्होंने सभी प्री प्रोडक्शन प्लानिंग में भाग लिया, एक दिन के लिए शूटिंग की। जब उन्हें तब दिक्कत नहीं हुई, तो अब अचानक इस फ्रैंचाइज़ी के फैंस की भावनाओं के साथ खेलना और निर्माता को नुकसान पहुंचाना बहुत गलत है।'
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…