वो किसी का भी करियर बर्बाद कर सकती थी और कर सकती है... बरखा बिष्ट का 21 साल बाद खुलासा, एकता कपूर ने ठोका था केस
Updated on
31-03-2025 02:14 PM
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने 21 साल पहले 'कितनी मस्त है जिंदगी' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हाल ही में बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स सीरियल छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनपर मुकदमा दायर कर दिया था। उन्होंने ये केस खुद ही लड़ा था और घर पर कुछ नहीं बताया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। बरखा ने ये भी कहा कि एकता चाहतीं तो उनका करियर खत्म कर सकती थीं, लेकिन वो पीछे हट गई थीं।
बरखा बिष्ट ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एकता कपूर के मुकदमे के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, 'मैंने घर पर किसी को नहीं बताया। मैंने एक वकील हायर किया और केस लड़ा। समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि ये व्यर्थ है और मैं आभारी हूं कि उन्होंने पीछे हटना शुरू कर दिया। उस वक्त एकता के पास आपका करियर बनाने या बिगाड़ने की पावर थी, आज भी वो ऐसा कर सकती हैं। केस लगभग एक साल तक चला और मैंने अदालत की सुनवाई में भाग लेने के साथ-साथ अपने नए शो की शूटिंग जारी रखी।' Barkha Bishtने आगे बताया कि उन्होंने अपने परिवार को मुकदमे के बारे में नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'घर पर लड़ाई करने और मुंबई आने के बाद, आप वापस जाकर शिकायत नहीं कर सकते।'
'एकता चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थी'
बरखा ने आगे कहा, 'मैं इस गर्व के साथ आई थी कि जो भी करूंगी, खुद करूंगी। इसलिए मुझे खुद ही इसे संभालना पड़ा। एक न्यूकमर, मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन किसी दैवीय शक्ति से एकता पीछे हट गईं। अगर वह चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थी।'
इस शो में आई थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो बरखा को पिछली बार 'पावर ऑफ पांच' में देखा गया था। इसमें रीवा अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, बरखा बिष्ट और उर्वशी ढोलकिया भी नजर आए। इस शो का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ था।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…