पिता को नशे में देख पड़ोसी करने लगा 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़, मासूम ने किया मुकाबला, ऐसा हुआ हैवान का हाल
Updated on
24-10-2024 11:30 AM
भोपाल: एक पिता नशे में टुन्न होकर घर में पड़ा रहा, उधर पड़ोसी हैवान उसकी 6 साल की बेटी को घर ले गया। वहां उसने मौका पाकर बच्ची से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। वह इससे ज्यादा कुछ कर पाता कि इससे पहले ही बच्ची ने बहादुरी दिखाई और अपने आप को उस हैवान की गिरफ्त से न सिर्फ आजाद किया बल्कि वहां से भागकर अपने घर लौटने में कामयाब रही।
घटना राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। जबकि मासूम का पिता नशे में घर में आराम से सो रहा था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी राजू ओसवाल बच्ची को जबरन अपने कमरे में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ अश्लीलता शुरू कर दी।
हैवान का किया मुकाबला
मासूम पहले तो कुछ समझ नहीं पाई पर जैसे ही उसे उस हैवान के बुरे इरादों का अंदाजा हुआ उसने डरने की बजाए लड़ना चुना और आरोपी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए आरोपी के चुंगल से छूटने में कामयाब रही। पहले उसने अपने हाथ पैर चलाए जब कामयाब नहीं हुई तो आरोपी के हाथ पर काटकर उसकी पकड़ से आजाद फिर और उसके घर का गेट खोल अपने घर भाग आई। जिसके बाद सारा मामला सामने आया।
बच्ची ने बुआ को बताई आपबीती
घर पहुंचते ही मासूम ने सबसे पहले अपनी बुआ को गंदी हरकत के बारे में बताया। इसके बाद बच्ची की मां काम से लौटी और पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट, बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
पुताई का काम करता है आरोपी
पुलिस के अनुसार 6 वर्षीय बच्ची शाहजहांनाबाद इलाके में रहती है। वह पहली कक्षा की छात्रा है। बच्ची की मां और पिता मजदूरी करते हैं। पड़ोसी आरोपी राजू ओसवाल भी इस परिवार के पड़ोस में ही रहता है, वह पुताई का काम करता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…