Select Date:

सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका पर सेबी की बड़ी कार्रवाई, छोड़ना होगा निदेशक पद, खबर आते ही औंधेमुंह गिरा शेयर

Updated on 13-06-2023 09:24 PM
नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एस्सेल ग्रुप ( Essel Group) चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) और जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड. (Zee Entertainment Enterprises) के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका (Punit Goenka) पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने दोनों को निदेशक पद छोड़ने को कहा है। वहीं किसी भी लिस्टेड कंपनी के निदेशक पद पर रहने पर रोक लगा दी है। सेबी ने जेडईईल के फंड को दूसरी कंपनियों में लगाए जाने के मामले में उन्हें दोषी पाया है, जिसके बाद सेबी ने ये एक्शन लिया है।

खबर आते ही शेयर धड़ाम

इस खबर के आते ही Zee Entertainment Enterprises के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए। निवेशक कंपनी का साथ छोड़ने लगे। कंपनी का शेयर 184.95 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में गिरकर 182.60 रुपये पर पहुंच गया।सेबी के मुताबिक, नियमों के कथित उल्लंघन के समय जेडईईएल के चेयरमैन चंद्रा और निदेशक गोयनका ने अहम प्रबंधकीय पद पर रहते हुए अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया और अपने निजी लाभ के लिए कंपनी के कोष दूसरी कंपनियों में लगा दिया। सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि जेडईईएल के कोष को खपाने के लिए महज दो दिन में ही 13 फर्मों तक एक-एक कर भेजा गया था।

क्या है पूरा मामला

सेबी ने कहा कि ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों का मूल्य वर्ष 2018-19 में 600 रुपये हुआ करता था लेकिन वर्ष 2022-23 तक यह गिरकर 200 रुपये के करीब आ गया। कंपनी के लाभ में होने के बावजूद शेयर मूल्य में आई गिरावट से यही निष्कर्ष निकलता है कि कंपनी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं था। खास बात यह है कि इस अवधि में ज़ी एंटरटेनमेंट में प्रवर्तकों की शेयरधारिता 41.62 प्रतिशत से गिरकर 3.99 प्रतिशत रह गई। इतनी कम हिस्सेदारी के बावजूद चंद्रा और गोयनका अहम पदों पर बने हुए हैं।सेबी ने कहा कि चंद्रा और गोयनका दोनों को ही किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या उसकी अनुषंगी में निदेशक या अहम प्रबंधकीय पद लेने से अगले आदेश तक प्रतिबंधित किया जाता है।

सेबी ने अपने आदेश में कहा, यह स्पष्ट है कि सहयोगी संस्थाओं के समर्थन में सुभाष चंद्रा द्वारा यस बैंक को एलओसी जारी करना, सहयोगी संस्थाओं द्वारा डिफॉल्ट के कारण जील की एफडी का यस बैंक द्वारा विनियोग, कनेक्टेड संस्थाओं के माध्यम से सर्किट लेनदेन सहयोगी संस्थाओं से ईईएल द्वारा धन की प्राप्ति दिखाने के लिए धन की प्राप्ति के बारे में ईईएल द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बाद के खुलासे और सेबी को किए गए झूठे सबमिशन जेडईईएल (जील) की संपत्तियों को डायवर्ट करने के लिए जील के प्रमोटर परिवार द्वारा आयोजित एक विस्तृत योजना का हिस्सा थे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
 29 April 2025
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
 29 April 2025
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
 28 April 2025
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…
Advertisement