भोपाल। प्रदेश सरकार ने इंदौर के एसडीएम और सीएसपी को रातोरात हटा दिया है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों से चर्चा के दौरान घुटने टेकने वाले दोनों अफसरों को देर रात शासन ने आदेश जारी कर हटा दिया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम को नोटिस जारी कर उनका आचरण पदीय गरिमा और प्रशासनिक आचरण के अनुरूप नहीं होने का हवाला देते हुए जवाब मांगा था। इन दोनों अफसरों का दोपहर में इस वाकये का वीडियो जारी हो गया था। देर रात भोपाल से जारी हुए आदेश में एसडीएम राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए डिप्टी कलेक्टर सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) पदस्थ किया गया है, जबकि पंढरीनाथ सीएसपी डीके तिवारी को उपपुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया। सीएसपी तिवारी अगले माह ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पुलिस ने बगैर अनुमति धरना देने के मामले में तीनों विधायकों व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदि के साथ ही राशन बांटने वाले पूर्व विधायक के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाने के लिए कमला नेहरू नगर में राशन वितरण कार्यक्रम रखा था। आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी। न शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया और न ही अन्य सावधानी रखी गई। इसी के विरोध में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ शनिवार सुबह 11 बजे राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। इनकी मांग थी कि गुप्ता पर धारा 279, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज किया जाए। धरने से नेताओं को उठाने के लिए एसडीएम राकेश शर्मा पहुंचे और नेताओं से धरना खत्म करने को कहा, लेकिन नेताओं ने इन्कार कर दिया। जमीन पर बैठे कांग्रेस नेताओं से बात करने के लिए एसडीएम उनके सामने जमीन पर घुटनों के बल बैठ गए। बात करते हुए एसडीएम ने हाथ जोड़कर धरना खत्म करने की भी बात कही, लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने। दो घंटे तक धरने पर बैठने की घोषणा के अनुसार दोपहर एक बजे ही नेताओं का धरना खत्म हुआ। धरने पर बैठने वालों में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल शामिल है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…