Select Date:

भाजपा संगठन से सिंधिया की दूरी चर्चा में, समर्थक मंत्री ने कही ग्वालियर के साथ अन्याय की बात

Updated on 28-03-2025 11:52 AM
 भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके समर्थकों को भाजपा में आए पांच साल हो गए हैं। इन वर्षों में पार्टी भले ही ज्योतिरादित्य समर्थकों के भाजपा में घुल-मिल जाने का दावा करे लेकिन उनके समर्थक मंत्रियों के सार्वजनिक बयानों से तो स्थिति कुछ अलग ही नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्रांति शुरू करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित कर रखा है। इसी फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के मंच से दुनिया भर के निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का न्योता भी दिया, लेकिन मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ही ग्वालियर क्षेत्र को उद्योग न मिलने से नाराज चल रहे हैं।

जितने उद्योग मिलने चाहिए, उतने नहीं दिए जा रहे

ज्योतिरादित्य समर्थक प्रद्युम्न सिंह ने ग्वालियर के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां जितने उद्योग मिलने चाहिए, नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि आप (ज्योतिरादित्य) भले ही गुना-शिवपुरी के सांसद हैं लेकिन औद्योगिक विकास के लिए आपको ग्वालियर की तरफ देखना ही पड़ेगा। उद्योगों की मांग से ज्यादा इन बयानों के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं।

उपचुनाव में हार के बाद से पार्टी संगठन और सरकार से दूरी

दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद से ज्योतिरादित्य ने पार्टी संगठन और सरकार से दूरी बनाकर रखी है, वही संगठन और सरकार भी ज्योतिरादित्य को अपेक्षित महत्व देते नहीं दिखाई दे रहे।

ज्योतिरादित्य भोपाल आते भी हैं, तो संगठन नेताओं को छोड़ बाकी सभी बड़े नेताओं से मिलते हैं। ऐसे में प्रद्युम्न सिंह के बयान के अलग ही मायने हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि ग्वालियर को पुन: औद्योगिक नगरी बनाने की मांग को लेकर मैं ज्योतिरादित्य के दरवाजे पर पर बैठूंगा।

सतह पर आ गई उपेक्षा

प्रद्युम्न सिंह का बयान संकेत दे रहा है कि ग्वालियर के विकास के बहाने ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा अब सतह पर आ गई है। इससे पहले भाजपा संगठन में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी ज्योतिरादित्य समर्थकों के नामों को लेकर कई जिलों में असमंजस की स्थिति बन गई थी।

नतीजा यह हुआ कि जो नाम कुछ दिनों में घोषित हो जाने थे, उसमें कई हफ्ते लग गए। संगठन ने यह मामला किसी तरह संभाल लिया था, लेकिन प्रद्युम्न सिंह के बयान के बाद सरकार को लेकर ज्योतिरादित्य समर्थकों की नाराजगी सार्वजनिक हो गई है।

ग्वालियर का भला आप ही करवा सकते हैं : कुशवाह

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ज्योतिरादित्य की प्रशंसा में कहा था कि आपने हाल ही में गुना-शिवपुरी क्षेत्र में दो-दो उद्योग लगवा दिए। आप भाषणबाजी कम और काम करने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। ग्वालियर के बेरोजगारों को रोजगार मिले, कोई अच्छा, बड़ा औद्योगिक समूह आए, यह आप ही करवा पाओगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 05 May 2025
मप्र सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद शुरू हो गई है। दो दिन पहले सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय स्तर के…
 05 May 2025
मप्र को सब्जी उत्पादन में नंबर एक बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग बड़ी तैयारी कर रहा है। खासकर, कीटनाशक मुक्त सब्जी उगाने का अभियान चलाया जाएगा। नई कवायद के तहत…
 05 May 2025
यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉयीज एंड इंजीनियर्स, मध्य क्षेत्र के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर वी. के. एस. परिहार ने…
 05 May 2025
भोपाल के आसाराम तिराहे से रत्नागिरि तिराहा तक अयोध्या बायपास के चौड़ीकरण में 8000 पेड़ों को काटा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) कर रही है।…
 05 May 2025
मध्यप्रदेश के 15 आईएएस अफसरों को मिड कैरियर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इनमें उज्जैन, अशोकनगर और कटनी के पूर्व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सुभाष कुमार द्विवेदी और…
 05 May 2025
भोपाल में कॉलेज छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और कथित लव जिहाद के मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग बेहद गंभीर है। सोमवार दोपहर आयोग की तीन सदस्यीय टीम रायसेन रोड…
 05 May 2025
भोपाल। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि विकसित भारत का रास्ता किसान के खेत से निकलता है। इसलिए कृषि के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं और कृषि विद्यार्थियों…
 05 May 2025
भोपाल: अपना दल (एस) ने मध्य प्रदेश में अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी की…
 05 May 2025
प्रदेश में 30 मार्च से शुरू किया गया 'जल गंगा संवर्धन अभियान' नागरिकों की भागीदारी से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। यह अभियान समाज के प्रत्येक तबके को महत्वपूर्ण उद्देश्य…
Advertisement