आखिर क्यों पाकिस्तान है परेशान?
दरअसल, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो उसे अरबों का आर्थिक घाटा हो सकता है। उसके स्पॉन्सर, क्रिकेट फैंस हर कीमत पर चाहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान आए। मौजूदा दौर में पाकिस्तान में कितना भी बड़ा मैच हो क्रिकेट स्टेडियम खाली ही रहता है। पीएसएल की हालत खराब रही तो इंटरनेशनल किक्रेट भी संघर्ष रहा है। एशिया कप के दौरान खाली स्टेडियमों ने उसे अपनी औकात दिखा दी थी। वह किसी भी हालत में अब दोबारा उस स्थिति को फेस नहीं करना चाहता है।
इंग्लैंड ने दे डाली चेतावनी, भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट हित में नहींदूसरी ओर, भारतीय टीम 27 साल बाद पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं इसक पता नहीं है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड बोर्ड की ओर से जो बयान आया है वह पाकिस्तान की धड़कने बढ़ाने वाला है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी एवं अध्यक्ष रिचर्ड गोल्ड और रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो 'कई अलग-अलग विकल्प होंगे', जिसमें हाइब्रिड मॉडल के इस्तेमाल की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की भागीदारी के बिना चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के हित में नहीं होगा।