संजीव जीवा के हत्यारे विनोद का नेपाल कनेक्शन आया सामने, बड़े माफिया के संपर्क में था... हत्या का आया कारण
Updated on
09-06-2023 07:02 PM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 7 जून को हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। संजीव जीवा की हत्या करने वाले विनोद यादव का नेपाल कनेक्शन सामने आया है। नेपाल में बैठे बड़े माफियाओं ने संजीव जीवा की हत्या प्लानिंग को अंजाम दिलाया है। हत्या की साजिश मुंबई में रचे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दावा किया जा रहा है कि विनोद ने नेपाल में बड़े माफिया अशरफ से मुलाकात की। वहां उसे संजीव जीवा की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी मिली। इसके बाद उसे हथिया मुहैया कराया गया। लखनऊ में आकर पहले कोर्ट परिसर की रेकी की। संजीव जीवा की कोर्ट में पेशी से पहले प्लानिंग फुलप्रूफ थी। विजय यादव ने भी पुलिस की पूछताछ में माना है कि नेपाल में उसे 20 लाख रुपए की सुपारी मिली। पैसे के लिए उसने हत्याकांड को अंजाम देने का फैसला लिया।
करीब 7 दिनों की रेकी के बाद विजय ने आखिरकार 7 जून को हत्याकांड को अंजाम देने का निर्णय लिया। वह वकील के वेश में कोर्ट परिसर में आसानी से दाखिल हुआ और पेशी के लिए आए संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी। एक दावा यह किया जा रहा है कि संजीव जीवा को 8 गोली मारी गई। सभी गोली शरीर के आरपार हुई। इस कारण शरीर में 16 छेद हुए। वहीं, दूसरा दावा यह है कि जीवा को 6 गोली लगी। चार सीने और दो नीचे में लगी। मैग्नम अल्फा रिवॉल्वर से एक बार में छह गोली ही चलाई जा सकती है। ऐसे में दो गोली को लेकन चर्चा का बाजार गरमाया है।
नेपाल में हुई माफिया से मुलाकात
विजय यादव के नेपाल में बड़े माफिया से मुलाकात की चर्चा के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर वह बड़ा माफिया कौन है? इसका जवाब विजय ने पुलिस पूछताछ में दिया है। अतीक अहमद के करीबी अशरफ के रूप में उसकी पहचान सामने आई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस इस बड़े माफिया तक पहुंच सकती है। दरअसल, यूपी में शिकंजा कसने के बाद कई माफियाओं ने नेपाल में शरण ले रखी है। ये माफिया नए चेहरों के जरिए यूपी में आपराधिक घटनाओं के जरिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी करना चाहते हैं तो ऐसे चेहरों को उजागर करना जरूरी होगा।
अगर कोई इस प्रकार की प्लानिंग कर रहा है तो यह बड़े खतरे का संकेत है। क्योंकि, नेपाल में बैठकर कोई ऐसी प्लानिंग कर रहा है, जिसके तहत प्रदेश की राजधानी में 7 दिनों तक कोर्ट परिसर की रेकी होती है। जीवा हत्याकांड में सबसे गंभीर पहलू यह है कि एक हत्यारा आसानी से कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील इलाके में दाखिल होता है। गोली बरसाता है और एक हत्याकांड को अंजाम दे देता है। पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। इस पर सबसे अधिक सवाल उठ रहा है।
पुलिस की पूछताछ में अहम खुलासा
विजय यादव ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है, उसमें दावा किया गया है कि पुलिस को उसने नेपाल के बड़े माफिया के संपर्क में होने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति ने उसे जीवा की फोटो दिखाई और मारने की सुपारी दी। 20 लाख रुपए में हत्या की यह डील हुई। हालांकि, अभी उसे केवल 5 हजार और रिवॉल्वर दी गई थी। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विजय को नेपाल से कुछ दिन पहले बुलावा आया था। वहां उसकी मुलाकात अशरफ से हुई।
अतीक कनेक्शन भी आया सामने
अशरफ हाल में ही मारे गए माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। अशरफ ने विजय को बताया कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में है। वहां जीवा उसे परेशान कर रहा है। उसने जीवा की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की पेशकश की। लखनऊ पहुंचने पर उसे अशरफ के गुर्गे ने पनाह दी। एक प्राइवेट नौकरी का जुगाड़ किया। रेकी करने में मदद की। अब पुलिस के सामने चुनौती उस गुर्गे के जरिए अशरफ तक पहुंचने की है, जो नेपाल में बैठकर लखनऊ में हत्याकांड को अंजाम दिलाने में कामयाब हो गया।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…