नई दिल्ली । भारतीय
खेल प्राधिकरण (साई)
ने हॉकी इंडिया
के हाई परफोरमेंस
निदेशक डेविड जॉन का
इस्तीफा स्वीकार कर लिया
है। जॉन ने
भारत में कोविड-19
के बढ़ते मामलों
को देखते हुए
स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के
कारण इसी माह 18 अगस्त
को इस्तीफा दे
दिया था।ऑस्ट्रेलिया के
जॉन ने कहा,
‘‘ उन्होंने भारत में
कोरोन संक्रमण के
बढ़ते मामलों के
को देखते हुए
ऑस्ट्रेलिया वापस जाने
की इच्छा व्यक्त
की है।’’ वहीं
यह भी कहा जा
रहा है कि
जॉन ने राष्ट्रीय
महासंघ के शीर्ष
अधिकारियो के साथ
मतभेदों को देखते
हुए अपना इस्तीफा
दिया था। साई
ने जॉन का
अनुबंध सितंबर 2021 तक बढ़ा
दिया था पर
जॉन ने यह
कहते हुए अपने
पद से इस्तीफा
दे दिया कि
लंबे समय से
हॉकी इंडिया उनकी
अनदेखी कर रहा
था और अहम
फैसले लेने की
प्रक्रिया से उन्हें
बाहर रखा जाता
है। वह पिछले
कुछ समय से
सिर्फ कोचों और
खिलाड़ियों के लिये
ऑनलाइन क्लास ही लेते
थे। जॉन कोरोना
वायरस के कारण
लगे लॉकडाउन के
बाद से ही
अपने घर से
काम कर रहे
थे। वह
2011 से भारतीय हॉकी से
जुड़े थे, जब
उन्हें मुख्य कोच माइकल
नोब्स के साथ
पुरूष टीम के
फिजियो के तौर
पर नियुक्त किया
गया था।