लॉस एंजेलिस । अमेरिका
में जॉर्ज फ्लॉयड
के बाद एक
और अश्वेत की
मौत से बवाल
शुरू हो गया
है। लॉस एंजेलिस
में पुलिस की
गोली लगने से
युवक की मौत
हो गई। पुलिस
का कहना है
कि युवक के
हाथ में बंदूक
थी। हिंसक झड़प
के दौरान उसने
बंदूक फेंक दी
थी। लोकल मीडिया
के अनुसार 29 साल
का डिजोन
किज्जी अपनी साइकिल
से जा रहा
था कि उसी
दौरान पुलिस ने
उसे व्हीकल कोड
का उल्लंघन करने
पर रोकने की
कोशिश की।
पुलिस का कहना है कि डिजोन नहीं रुका और पैदल भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने एक अधिकारी को मुक्का मार दिया। उसने अपने कपड़ों से कुछ गिराया। लेफ्टिनेंट ब्रैंडोन डीन ने पत्रकारों से कहा, 'अधिकारियों ने देखा कि डिजोन ने जिस चीज को गिराया था, वह एक काले रंग की सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन थी। उसी समय डिजोन को गोली मार दी गई।'
युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अभी यह साफ नहीं है कि जिस समय डिजोन को गोली मारी गई, वह उस वक्त जमीन पर पड़ी बंदूक उठा रहा था कि नहीं। डीन ने कहा कि वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना के बाद मौके पर करीब 100 लोग इकट्ठा हो गए और इंसाफ को लेकर नारेबाजी करने लगे।