रोहित सेना, तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है
Updated on
05-07-2024 03:26 PM
नई दिल्ली: भारतीय टीम की उपलब्धि जितनी बड़ी थी उससे कहीं विशाल अंदाज में उसका स्वागत हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग टकटकी लगाए बैठे थे तो देश के पीएम ने बाहें फैलाकर हर खिलाड़ी का स्वागत किया। 16 घंटे की लंबी चार्टर फ्लाइट पकड़कर बारबाडोस से दिल्ली और फिर माया नगरी मुंबई पहुंची तो लाखों लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। टीम ने भी निराश नहीं किया। मुंबई एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट दिया गया तो वानखेड़े स्टेडियम की आभा स्वर्ग जैसी दिख रही थी। दमक रही थी। हो भी क्यों नहीं, रोहित सेना की ये जीत और खिताब चमत्कारी जो है... टी20 इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में भारत विश्व विजेता बना।
आखिरी 5 ओवर देखकर हर फैंस के मुंह से बरबस ही निकल पड़ा होगा.. तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है...। क्रिकेट के नए अध्याय को बारबाडोस में जब रचा जा रहा था तो लगा मानों रामधारी सिंह 'दिनकर' ने ये लाइनें टीम इंडिया के लिए ही लिखी थीं। जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तो रोहित सेना विचलित नहीं हुई, डटकर सामना किया। करिश्माई जीत के हर पल रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। यकीन मानिए 100 साल बाद भी जब कभी मैच का हाइलाइट्स देखा जाएगा तो वह बिल्कुल नया सा लगेगा।
सालों से हाथ लग रही थी निराशा
10 साल और एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट में हार दिखी तो भारतीय टीम खिताब नहीं जीत पा रही थी। फैंस का इंतजार लंबा होता जा रहा था। हर बार उम्मीद जगती और अंत में निराशा हार लगती। टीम इंडिया हर टूर्नामेंट में फेवरिट के रूप में उतरी। अंत में आंसूओं के साथ टूर्नामेंट से विदाई हो जाती। टीम के पास दुनिया के दो बेस्ट बल्लेबाज के साथ ही सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है। इसके बाद भी जीत नहीं मिलना हृदय विदारक होता है। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम से मिली हार ने जले पर नमक का काम किया। फैंस निराशा में डूबने लगे। खिलाड़ियों के आंखों में आंसू हर बार आते थे। 2023 में अहमदाबाद में मिली हार ने तो पूरे देश को तोड़कर रख दिया।
शक नहीं था, लेकिन विश्वास टूट जा रहा था!
भारतीय टीम की क्षमता पर किसी को शक नहीं था। टीम हर टूर्नामेंट में भयकारी क्रिकेट खेल रही थी। हर किसी में टीम इंडिया का खौफ था। अब टीम आखिरी पड़ाव पार नहीं कर पा रही थी। 2014 से 2023 के बीच टीम इंडिया ने 10 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। टीम ने 9 बार नॉकआउट में जगह बनाई। 5 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची। द्विपक्षीय सीरीज में तो भारत का कोई मुकाबला ही नहीं था। ऑस्ट्रेलिया को घर में जाकर दो बार टेस्ट सीरीज हरा दिया।
ट्रॉफी के बिना भी नंबर एक था भारत, लेकिन कसक अब हुई पूरी
आंकड़ों के तराजू में भी भारत का पलड़ा भारी रहा। 2014 से 2023 के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में भारत एक बार भी विजेता नहीं बना। इसके बाद भी मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर रही। इस दौरान वनडे और टी20 के आईसीसी इवेंट में भारत ने सबसे ज्यादा 55 मैच खेले। टीम ने 42 जीत हासिल की और सिर्फ 13 मुकाबले हारी। इस दौरान तीन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के नाम 51 मैच में 35 ही जीत थी। भारतीय टीम ने इस दौरान 43 की औसत से रन बनाए। दूसरे नंबर की साउथ अफ्रीका का औसत 36 का रहा।
अब पता चल चुका जीत का फॉर्मूला!
कोई भी चुनौती तभी तक चुनौती है, जब तक कोई उसे पार नहीं कर पाता है। एक बार पार करने के बाद आदत बन जाती है। 1971 में पहला वनडे हुआ था। पहला दोहरा शतक 2010 में बना। उसके बाद से 14 साल में 11 बार बल्लेबाज 200 का स्कोर पार कर चुका है। 11 साल बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के लिए अब जीत हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। टीम जान चुकी है कि कैसी जीत हासिल करनी है, मुश्किल परिस्थिति में खुद को कैसे संभालना है, कहां गलती नहीं करनी है।
आईसीसी ट्रॉफी चुनौती बड़ी, लेकिन उम्मीदों की पर खरा उतरने की आदत डालनी होगी!
अब आईसीसी ट्रॉफी लगातार खेली जानी है। अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी है। फिर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और 2027 में वनडे वर्ल्ड कप। भारत ने 11 साल का सूखा खत्म किया है। अब टीम को पास सभी से बदला लेने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ले लेकर न्यूजीलैंड तक, पाकिस्तान से लेकर वेस्टइंडीज तक, हार टीम ने भारत को इस दौरान नॉकआउट में हराया है। उम्मीद है इस बार फैंस को इतना लंबा इंतजार नहीं करना होगा और ये खिताबी जीत टीम की आदत बन जाएगी।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…