टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टी-20 से संन्यास की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा ने टेस्ट और वनडे में खेलने को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। रोहित ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देंखगे।'
इससे पहले BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम को बधाई दी और वीडियो संदेश जारी की और कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगी।
रोहित की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता
भारत रोहित की कप्तानी में पिछले महीने के आखिरी में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
वर्ल्ड कप के बाद से हैं रेहित ब्रेक पर हैं
रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर हैं। वह श्रीलंका में इस महीने के आखिर में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।
रोहित अब तक हुए सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
2007 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित अब तक आयोजित हर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय खिलाड़ी के लिहाज से सबसे ज्यादा रहे।
रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं। इसके अलावा, हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है
वनडे के फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में19 फरवरी से 9 मार्च तक होगी। इसमें टॉप-8 टीमें भाग लेंगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप का फाइनल अगले साल लॉर्ड्स में होगी
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेला जाना है। इसमें जून 2023 से जून 2025 के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए टेस्ट मैचों में टॉप दो स्थानों पर रहने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टीम इंडिया 68.51 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार है।ऑस्ट्रेलिया 62.50 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारत को अब घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। घर में पिछली 17 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया से ये 2 सीरीज भी जीतने की उम्मीद है। अगर भारत घर में दोनों सीरीज जीता तो साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट की सीरीज हारकर भी टॉप पर रह सकता है।
हालांकि, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा। टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में 2 बार और अपने घर में भी 2 बार हराया है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब घर में भारत से 5 टेस्ट और विदेश में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 8 में से 5 सीरीज जीती हैं, टीम को आखिरी बार 2016 में हार मिली थी, ऐसे में कंगारू टीम ही जीत की दावेदार है। साथ ही भारत के खिलाफ भी टीम इस बार ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। आखिरी 7 में से 4 टेस्ट जीतकर भी टीम टॉप-2 में फिनिश कर जाएगी।