ऋषभ पंत ने एजाज पटेल को दिन में दिखाए तारे, एक ही ओवर में बेरहमी से कूटे 16 रन
Updated on
19-10-2024 02:36 PM
बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी की। पंत ने पहले आकर विकेट पर थोड़ा समय बिताया। लेकिन उसके बाद जब वह सेट हो गए तो उन्होंने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के भारत में जन्में खिलाड़ी एजाज पटेल को जमकर धोया। उनके एक ओवर में 16 रन ठोके।
ऋषभ पंत ने उड़ाए एजाज पटेल के होश
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का 66वां ओवर एजाज पटेल डालने आए थे। ऋषभ पंत ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने सामने की ओर गगनचुंबी छक्का लगाया। इसके बाद अगली बॉल डॉट रही। फिर ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने फिर उसी तरह से छक्का जड़ा। हालांकि इसके बाद वह उस ओवर में आउट होते-होते भी बचे। इसके बावजूद उन्होंने आखिरी बॉल पर ओवर की बाउंड्री और बटोरी।
कैसा रहा अब तक चौथा दिन का खेल?
सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बारिश ने दिन के पहले सत्र के खेल में खलल डाला और खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। अंपायरों ने थोड़ी देर इंतजार करने के बाद लंच की घोषणा कर दी। बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिये थे।
भारत अब भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे हैं। सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे पंत ने वापसी करते हुए अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं। इन दोनों ने दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…