दुबई । क्रिकेटर रिंकू सिंह ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल को अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। रिंकू के अनुसार अभी कोई अन्य क्रिकेटर रसेल जैसे बड़े शॉट नहीं लगा सकता। इसलिए इस समय रसेल विश्व के सबसे बेहतर ऑलराउंडर हैं। रिंकू ने कहा है कि रसेल के शॉट में काफी ताकत होती है और उनके छक्के बेहद लंबे होते हैं। अभी मुझे उनके मुकाबले में कोई अन्य बल्लेबाज नहीं दिखता।
जमैका के रसेल 2014 में केकेआर से जुड़े थे और पिछले 2 सत्र से वह शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में आईपीएल 2020 ) शुरू होने से पहले भी वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। रसेल ने पिछले सत्र में 14 मैचों में 204.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट भी लिए थे। वहीं रिंकू सिंह 2018 में केकेआर टीम में शामिल हुए थे और इसी साल वह उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने ग्रुप स्तर के 9 मैचों में 803 रन बनाए हैं।