Large Cap Funds से सबसे ज्यादा निकासी
लार्ज कैप फंड्स से सबसे ज्यादा 1,362 करोड़ रुपये की निकासी की गई। फ्लेक्सी कैप फंड्स से 368 करोड़ रुपये, ELSS फंड्स से 504 करोड़ रुपये, सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स से 169 करोड़ रुपये, फोकस्ड फंड्स से 943 करोड़ रुपये की निकासी की गई।कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी में सेल्स, मार्केटिंग हेड मनीष मेहता ने कहा, ‘बाजार में जारी तेजी के बीच मुनाफावसूली करने के अलावा छुट्टियां मनाने और शिक्षा के लिए खर्च बढ़ने से संभवतः मई में म्यूचुअल फंड में निवेश घटा है।’ इसके अलावा मासिक किस्तों के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश मई, 2023 के दौरान बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। यह अप्रैल में 13,728 करोड़ रुपये रहा था।