मुम्बई । रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के
क्रिकेट संचालन निदेशक माइक
हेसन ने कहा
है कि उनकी
टीम ने इस
बार अपनी पिछली
कमियां सुधार ली हैं
और ऐसे में
टीम इस बार
खिताब जरुर जीतेगी।
हेसन के अनुसार
टीम का फिटनेस
स्तर उम्मीद के
अनुसार ही है
और सभी माहौल
के अनुसार ढ़ल
गये हैं। उन्होंने
कहा कि खिलाड़ियों
को मानसिक, शारीरिक
और भावनात्मक रूप
से निखारने के
लिए हमारे पास
बेहद कुशल सहयोगी
स्टाफ है जिससे
सभी खिलाड़ी अपना
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की
तैयारी कर रहे
हैं।
हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच खेल के सभी विभागों पर ध्यान दिया गया है जिसमें ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी भी शामिल है। हेसन और कैटिच ने एक कार्यक्रम में अपनी टीम की योजनाओं के बारे में बात की। इसमें यह बात कही गयी कि कप्तान विराट कोहली की यह टीम हमेशा स्टार खिलाड़ियों से भरी रही है पर अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी। पहली बार टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही यह सिलसिला अब तक जारी है।
हेसन ने कहा, 'हम अपनी ‘डेथ ओवरों की गेंदबाजी’ के बारे में काफी स्पष्ट थे और तय करना चाहते थे कि इससे निपटा जाये। हम नीलामी में इसका हल निकालने के लिये गये थे।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास मौरिस, रिचर्डसन, स्टेन हैं, नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज और चहल के साथ ही शाहबाज नदीम, पवन नेगी, मोइन अली जैसे स्पिनर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम अपनी बल्लेबाजी पर भी ज्यादा निर्भर नहीं हैं और हमारे पास संतुलित टीम है।' कैटिच ने कहा कि एरॉन फिंच के होने से विराट को सहायता मिलेगी इसके अलावा टीम के पास एबी डिविलियर्स जैसे स्टार बल्लेबाज हैं।