मंगलवार को साउथ के एक्शन स्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस ट्रेलर में रवि तेजा का धुआंधार अवतार देखने को मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन नजर आने वाली हैं। लेकिन यहां दिलचस्प बात ये है कि 'टाइगर नागेश्वर' की रिलीज डेट कृति सेनन की 'गणपत' से क्लैश हो रही है। इसका मतलब ये कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों बहनों का महासंग्राम देखने को मिलेगा। चलिए आपको 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर दिखाते हैं, इसका रिव्यू भी बताते हैं और दोनों बहनों की फिल्म की टक्कर के बारे में भी जरूरी बातें बताते हैं।