'चाहे कितनी तीन-पांच कर लें'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर उंगली उठाने वाली पार्टी और मुस्लिम लीग को राष्ट्रवादी बताने वालों को जनता भी देख रही है। लालू-नीतीश चाहे कितनी भी तीन-पांच कर लें, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। देश को ईमानदार नेता चाहिए। सुशासन बाबू को बिहार में पहले सुशासन लाना चाहिए, तब उनको आगे की सोचना चाहिए।