राशिद लतीफ बोले- टीम इंडिया के मि. भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने दबाव में भी निभाई जिम्मेदारी
Updated on
30-05-2020 07:25 PM
नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से विख्यात बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के शानदार खेल की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने की जमकर प्रशंसा की है। लतीफ ने कहा कि द्रविड़ ने भारत के लिए दबावभरी परिस्थितियों में जो जिम्मेदारी अदा की है वैसी शायद टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं निभा पाया है। द्रविड़ के दौर में टेस्ट हो या वनडे भारतीय टीम उन पर खूब निर्भर करती थी। अपने यूट्यूब चैनल कॉट बीहाइंड में भारत की दीवार के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को लतीफ ने 'दीवारे-ए-चीन' करार दिया। लतीफ ने कहा कि वह सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर के दौर में खेले इसलिए उनका बेहतरीन प्रदर्शन कहीं न कहीं इन दिग्गज खिलाड़ियों की परछाई में आ जाता है। लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुए थे। राहुल द्रविड़ के धैर्य ने भारत को अनेकों बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला, जो बेजोड़ है।
इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'राहुल द्रविड़ के खेल की छाप उनकी साझेदारियों से देखनी चाहिए। वह टीम इंडिया को तब संभालते थे, जब सचिन, गांगुली, सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी पारी की शुरुआत में ही आउट हो जाते थे। चाहे उनकी साझेदारी सचिन के साथ हो या गांगुली के साथ या फिर वीरेंदर सहवाग के साथ। राहुल द्रविड़ का साझेदार के रूप में हर जगह दिखाई देगा।' लतीफ ने उनके जेंटलमैन व्यक्तित्व की भी जमकर तारीफ की। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने द्रविड़ की भद्रता का एक उदाहरण शारजहां वनडे मैच का एक उदाहरण दिया। लतीफ ने बताया कि यह उनके वनडे करियर का दूसरा वनडे ही मैच था, जिसमें मुश्ताक की एक गेंद पर वह कॉट बीहाइंड हो गए। लेकिन वह आउट नहीं थे और मुश्ताक और उनकी (लतीफ) की गलत अपील के कारण उन्हें आउट दिया गया। इस मौके पर राशिद लतीफ ने द्रविड़ की कई बेमिसाल पारियों को याद किया। उन्होंने उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट का कामयाब बल्लेबाज बताते हुए भारत के दूसरे खिलाड़ियों से उन्हें एक कदम आगे करार दिया। उन्होंने तकनीकी रूप से उनकी दक्षता और उनके शांत स्वभाव के खेल की प्रशंसा भी की।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…