बता दें कि सरफराज खान ने हंड्रेड तक पहुंचने के लिए अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जब सरफराज बल्लेबाजी करने आए थे। तो बोर्ड कीवी टीम के पास बड़ी लीड थी। रोहित शर्मा आउट हो चुके थे। उन्हें मुश्किल पिच पर विराट कोहली के साथ साझेदारी करनी थी। खान ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और विराट कोहली से भी दबाव हटाया। सरफराज आने वाले समय में भारतीय मिडल ऑर्डर का अहम हिस्सा बन सकते हैं।