एमपी में सुबह शाम की गुलाबी ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, इंदौर जबलपुर सहित इन जिलों में बरसेंगे बादल
Updated on
19-10-2024 11:37 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी के दौर के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी कुछ जिलों मे बारिश हुई। बालाघाट तो तेज बारिश से तरबतर हो गया, देर रात तक सिवनी सहित कई जिलों में बारिश हुई। सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक बालाघाट की मलाजखंड में 8 मिलीमीटर पानी बरस गया। खंडवा में दो धार में 0.7 डिग्री से मिली मीटर बारिश हुई।इसके अलावा शिवानी सहित कुछ जिलों में रात में भी बारिश हुई है।
अरब सागर एवं राजस्थान पर बनी दो मौसम प्रणालियों के प्रभाव के कारण हवाओं के साथ मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है।शनिवार को भी नर्मदापुरम, जबलपुर एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पचमढ़ी में सबसे कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजगढ़ में 18.6 नौगांव में 18.5 उमरिया में 19.7 भोपाल में 21 ग्वालियर में 20.5 इंदौर में 23.6 उज्जैन में 22 और जबलपुर में 20.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान
वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो गुना में तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर में 36.5 भोपाल में 32.5 रतलाम में 34.02 उज्जैन में 32.4 जबलपुर में 32.6 नरसिंहपुर में 31 सतना में 34.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
यहां बारिश और बज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को नर्मदा पुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर देवास छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में कहीं कहीं वज्रपात और झंझा होने की चेतावनी जारी की गई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…