'रेड 2' एडवांस बुकिंग: अमय पटनायक की होगी दमदार वापसी, धड़ाधड़ बिक रही टिकटें, रिलीज में अभी 3 दिन बाकी
Updated on
28-04-2025 06:43 PM
अजय देवगन बड़े पर्दे पर 8 साल बाद एक बार फिर से अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। साल 2018 की उनकी सुपरहिट फिल्म 'रेड' के इस सीक्वल की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। चुनिंदा शोज के लिए शुरू हुई प्री-सेल्स बुकिंग में 'रेड 2' को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे मास सर्किट में पहले दिन के लिए अच्छी-खासी संख्या में टिकटों की बिक्री हो रही है। इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी हैं। जबकि इलियाना डीक्रूज की जगह इस बार वाणी कपूर को कास्ट किया गया है।
अजय की पिछली रिलीज 'सिंघम अगेन' थी, जो देसी बॉक्स ऑफिस पर 247.86 करोड़ कमाने के बावजूद अपने 350 करोड़ के बजट के कारण असफल रही। अब वह 'रेड 2' में IRS अफसर अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। फिल्म को एक बार फिर राज कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीक्वल में सौरभ शुक्ला की भी वापसी हुई है। जबकि तमन्ना भाटिया का आइटम डांस नंबर भी है। शुक्रवार, 1 मई 2025 को यह फिल्म रिलीज हो रही है, जबकि शनिवार 26 अप्रैल से एडवांस बुकिंग की शुरुआत हुई है।
'रेड 2' एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Sacnilk के मुताबिक, क्राइम-थ्रिलर 'रेड 2' ने बेहद कम प्रचार के बावजूद अपने ट्रेलर से दर्शकों में उत्साह जगाया है। यही वजह है कि दो दिनों में कुल 3968 शोज के लिए 92.62 लाख रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ब्लॉक सीटों को जोड़ लें तो कुल 2.06 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग हुई है। सोमवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 29715 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
पहले 24 घंटों में बिके थे 13.7 हजार टिकट्स
एडवांस बुकिंग के पहले दिन 'रेड 2' ने 45.16 लाख रुपये की बुकिंग की थी। तब देशभर में केवल 2,338 शोज के लिए 13.7K टिकट बिके थे। शनिवार को शोज की संख्या बढ़कर 3500 से अधिक हुई, जिसके बूते कुल 29 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई है। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, यह संख्या अभी और तेजी से बढ़ेगी।
क्या 'छावा' और 'सिकंदर' को पछाड़ पाएगी 'रेड 2'?
'रेड 2' को अभी तक सबसे अच्छा रेस्पॉन्स दिल्ली-एनसीआर में मिला है। जबकि दूसरे मास सर्किट में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी टिकटों की अच्छी-खासी बिक्री हो रही है। साल 2025 में अभी तक 'छावा' को छोड़कर कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई है। जबकि एडवांस बुकिंग में 'छावा' का हाल भी बहुत अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में क्या 'रेड 2' साल 2025 की टॉप-5 एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने के लिए अजय देवगन की इस फिल्म के पास अच्छा मौका है।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…