राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी देगी हर रुपये पर 10 रुपये का डिविडेंड, गिर गया शेयर
Updated on
26-04-2025 01:47 PM
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी VST इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने घोषणा की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है। यह कंपनी सिगरेट बनाती है। लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में कारोबार के दौरान 8% तक गिरावट आई। VST इंडस्ट्रीज एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 5,140.85 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 8.51% की गिरावट के साथ 302.65 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 486.70 रुपये और न्यूनतम 235.25 रुपये है।
देश के टॉप रईसों में शामिल राधाकिशन दमानी के पास VST इंडस्ट्रीज के 53,51,850 शेयर हैं जो 3.15% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने बताया कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में उसकी कमाई कम हुई है। कंपनी ने 453.98 करोड़ रुपये कमाए। पिछले साल इसी समय कंपनी का रेवेन्यू 475.98 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी कम होकर 53 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी समय यह मुनाफा 88.2 करोड़ रुपये था।
कब मिलेगा डिविडेंड
कंपनी का EPS यानी हर शेयर पर कमाई भी 3.13 रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 5.19 रुपये थी। VST इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिगरेट बनाती और बेचती है। कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है। कंपनी डिविडेंड का पैसा शेयरधारकों को देगी। यह पैसा 94वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के 30 दिन के भीतर दिया जाएगा। राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ 20 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 99वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.71 अरब डॉलर की तेजी आई है।
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट में जमा रकम के ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया आसान कर दी है। इससे एंप्लायर की मंजूरी की जरूरत…
नई दिल्ली: सऊदी अरब भारत में दो रिफाइनरी बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह कदम वह भारत के रिफाइनिंग सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए…
नई दिल्ली: ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। इन्फॉर्मेशन रेश्यो (Information Ratio) पर ET की एक स्टडी के मुताबिक, फ्लेक्सी-कैप, लार्ज कैप, मिडकैप…
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर को अभी तक अजेय समझा जाता था। पूरी दुनिया के बाजार हिल जाते थे, मुद्रा की कीमत ऊपर-नीचे हो जाती थी, लेकिन डॉलर अपनी जगह अडिग रहता था। दुनिया…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model 3 कार के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया…
नई दिल्ली: भारत ने पिछले दस साल में गरीबी को कम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। शुक्रवार को जारी इस…
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी VST इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने घोषणा की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है। यह…
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद पर्यटक जल्दी से जल्दी जम्मू-कश्मीर से बाहर आ जाना चाहते हैं। इस बीच भारती रेलवे नेएक अहम सूचना दी है। उसने बताया है कि श्री…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण सोना 2,400 रुपये लुढ़क गया था।…