बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम का टॉप ऑर्डर बांग्लादेश की गेंदबाजी के खिलाफ बिखर गया। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सस्ते में पवैलियन लौट गए। भारत की कमजोर स्थिति को अश्विन ने आकर संभला।
अश्विन जब क्रीज पर आए, तब भारत का 144 था। उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों के दबाव में ना आते हुए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कई खूबसूरत शॉट लगाए। उनके क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाज दबाव में दिखाई पड़ने लगे। अश्विन ने 60वें ओवर में अपना टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया।
अर्धशतक पूरा करने के बाद वह और तेजी से रन बनाने लगे। उनकी रनों की रफ्तार देखकर बांग्लादेशी गेंदबाज काफी परेशान नजर आए। अश्विन ने गेंदबाजों की हर चाल को क्रीज पर टिक कर फेल कर दिया। उन्होंने अगले 50 रन मात्र 49 गेंदों में ही बना दिए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया।
अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20वां 50 रनों से ज्यादाका स्कार बना दिया है। आपको बता दें कि वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के साथ-साथ 20 से ज्यादा 50 प्लस स्कोर हो।