मोदी सरकार के कामकाज की सराहना
बृजभूषण शरण सिंह ने रैली में मोदी सरकार के काम की सराहना की और पिछले 9 साल में सरकार की ओर से किए गए कार्यों और उपलब्धियों का रैली में जिक्र किया। इस कार्यक्रम में कैसरगंज लोकसभा सीट के तहत आने वाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को बुलाया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थकों से जुटने से उत्साहित बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर साफ किया कि वे इस सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे। कैसरगंज ही नहीं यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का दावा किया।