बोगोटा । कोलंबिया
में पुलिस हिरासत
में एक व्यक्ति
की मौत के
बाद हुए विरोध
प्रदर्शनों में दो
दिन में 13 लोगों
की मौत हो
गई है जबकि
400 से अधिक लोग
घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया
कि जेवियर ओर्डोनेज
नामक व्यक्ति की
मौत के बाद
बोगोटा में विरोध
प्रदर्शन शुरू हो
गए। गुरुवार देर
रात पुलिस के
साथ झड़प में
13 लोगों की मौत
हो गई और
209 नागरिक घायल हो
गए हैं।
इस संघर्ष में 194 अधिकारियों को भी चोट आई है। इस दौरान शहर में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं और दर्जनों बसों को आग के हवाले कर दिया गया। अशांति के दौरान 60 पुलिस थानों की चारदीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। शहर में हिंसा शुरू होने के बाद रक्षा मंत्री कार्लोस तरुजिलो होम्स ने ओर्डोनेज की हिरासत के दौरान पुलिस द्वारा बुधवार तड़के किसी भी तरह के अवैध कदम उठाने के लिए पुलिस की तरफ से माफी मांगी। उन्होंने कहा इस संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने कहा इस घटना के दोषी पुलिस अधिकारियों को माफ नहीं किया जाएगा। इस मामले में सात अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।