बिलासपुर । प्रवजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र हेतु एच. एस.होता प्रभारी कुलसचिव को कार्य.िजलाध्यक्ष एनएसयूआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया । बताया गया कि रायगढ़ जैसे दूर शहर के शासकिय किरोड़ीमल महाविद्यालय के छात्र छात्राएं लगातार पिछले 15 दिनों से परेशान हो रहे महाविद्यालय अपना पलडा झाड़ते हुए बोल दिए की माइग्रेशन विश्व विद्यालय प्रदान करेगी लगातार छात्र यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चक्कर लगा रहे चूंकि माइग्रेशन के बिना कोई भी बी एड कॉलेजों प्रवेश नहीं दे रहे जिससे छात्रों का भविष्य और पैसे दोनों बर्बाद हो रहे जिस पर प्रभारी कुलसचिव गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण करते हुए संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन के माध्यम से चर्चा करते हुए जानकारी ली और समस्या का समाधान निकालने की बात कही। वही हृस्ढ्ढ कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने चेतावनी दिया कि यदि माइग्रेशन सर्टिफिकेट के वजह से किसी भी विद्यार्थी के प्रवेश नहीं हो पाता तो विश्वविद्यालय बन्द कर रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की मांग करेंगे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, एनएसयूआई जिला महासचिव रंजेश सिंह,महेंद्र डनसेना,नेहा यादव,निकेत गुप्ता,प्रीति पटेल,दिव्या प्रधान,प्रकाश वैष्णव, दीपक मिश्रा,कृष्ण कुमार पटेल,पूजा डनसेना आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।