कोरबा । आगामी 05 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं, लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों के लिए राज्योत्सव एक अच्छा मंच साबित हो।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की विलुप्त होते सांस्कृतिक नृत्य गायन, वादन आदि कलाओं के सरंक्षण के लिए प्रयास करते हुए इन विधाओं के प्रदर्शन का अवसर प्राथमिकता से दिया जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राज्योत्सव में शासकीय विभागो द्वारा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विभागीय स्टॉल, प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे स्थानीय प्रतिभाओं, लोक कलाकारों को अवसर देते हुए विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, सभापति नगर पालिक निगम श्याम सुंदर सोनी, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम हितानंद अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम सरोज महिलांगे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।