कोरबा । 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम परिसर से बुधवारी स्थित महाराणा प्रताप चौक तक किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ में शामिल गणमान्य नागरिकों तथा युवाओं को रवाना किया। एकता दौड़ में कलेक्टर, एसपी सहित जिला पंचायत सीईओ से दिनेश कुमार नाग, एसडीएम सरोज महिलांगे, अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। एकता दौड़ में जनप्रतिनिधि के रूप में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम हितानंद अग्रवाल सहित युवा, बच्चे सहित जिलेवासी भी शामिल हुए और कलेक्टर द्वारा दिलाई गई शपथ से राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। आज उन्हें स्मरण करते हुए एकता का संदेश देने के लिए एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि रन फॉर यूनिटी में उपस्थिति हम सभी की एकता को प्रदर्शित करती है। सरदार पटेल ने देश को एकजुट कर नए भारत निर्माण में योगदान दिया है। उनकी प्रेरणा से हम एक अच्छे समाज का निर्माण करते हुए देश को और सशक्त बना सकते हैं।