इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ मध्य प्रदेश को भी अनेक अनूठी सौगातें दी है। विकास की इसी कड़ी में प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं।
रीवा से मऊगंज, सीधी, सतना, मैहर जिले सीधे जुड़े हुए हैं। इन जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे लोग भी काम के सिलसिले में रीवा आते हैं। रीवा की आबादी करीब 15 लाख, मऊगंज की आठ लाख, सीधी की 12 लाख, सिंगरौली की 12 लाख और सतना जिले की 18 लाख है।
यहां की जनता को एयरपोर्ट का सीधा लाभ होगा। रीवा एयरपोर्ट सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बनाया गया है। एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कहते थे कि वह दिन भी अब दूर नहीं, जब हमारे देश के 'हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे' तब विरोधी इसे महज जुमला कहते थे। ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि सपना किस तरह यथार्थ के धरातल पर उतरकर चरितार्थ हो रहा है। प्रधानमंत्री चिरप्रतीक्षित रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने जा रहे हैं। इससे विंध्य की उड़ान को सुनहरे पंख लगेंगे।
रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियां, सीएम करेंगे संवाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के संबंध में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीवा के उद्योगपति मौके पर संवाद में शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री से चुने हुए उद्यमी संवाद करेंगे। संवाद स्थल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्था भी की गई है।