सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई
पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा के विघटन के बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (ईसीपी) से पूछा था कि चुनाव कब होंगे तो कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट को 11 फरवरी की तारीख बताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद इलेक्शन कमीशन के सीनियर अफसरों को राष्ट्रपति से मिलकर चुनावों का ऐलान करने के लिए कहा। जिसके बाद 8 तारीख घोषित की गई।पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फैज ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और दो अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नौ अगस्त को नेशनल असेंबली भंग कर दी थी। इसके बाद से चुनाव लंबित हैं।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)